ओडिशा में सोमवार को 11,059 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद से राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख के पार पहुंच गया. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य ने एक दिन में सबसे ज्यादा 32 मौतें दर्ज की हैं, जिससे मरनेवालों की संख्या बढ़कर 2,516 हो गई है. उन्होंने कहा कि क्वारंटीन केंद्रों में 6,193 नए मामले सामने आए, जबकि शेष 4,866 संक्रमितों का पता संपर्क ट्रेसिंग के दौरान चला.


अधिकारी ने कहा कि राज्य में कोरोना महामारी की दूसरी आने की वजह से कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7,03,441 हो गया है. कटक जिले में सबसे अधिक 1,133 नए मामले सामने आए, इसके बाद खुर्दा में 1,010 और अंगुल 859 में मामले दर्ज किए गए हैं. 32 मौतों में से खुर्दा जिले में सबसे अधिक छह, उसके बाद गंजम और झारसुगुडा में चार-चार और अंगुल, कालाहांडी और सुंदरगढ़ में तीन-तीन हैं. उन्होंने कहा कि 53 अन्य कोविड -19 मरीजों की अब तक कॉमरेडिडिटी के कारण मौत हो चुकी है.


राज्य में अब कोरोना के 1,11,262 मामले सक्रिय 


राज्य में अब 1,11,262 सक्रिय मामले हैं, जबकि रविवार को 11,059 लोग इस संक्रमण से ठीक हो गए. इसके साथ ही अब संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,89,610 हो गई है. राज्य में अब तक कोविड-19 के 1.13 करोड़ से अधिक सैंपल का टेस्ट किया है, जिसमें रविवार को 66,512 शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य की पॉजिटिविटी रेट अब 6.18 प्रतिशत है.


ये भी पढ़ें-


विदेश मंत्री एस जयशंकर पांच दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे, वैक्सीन की किल्लत पर करेंगे चर्चा


Corona Update: कोरोना से मौत का नया रिकॉर्ड, अबतक 3 लाख लोगों की मौत, 24 घंटे में 2.22 लाख नए केस