11 अक्टूबर 2018: एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
1. बेहद प्रचंड चक्रवाती तूफान 'तितली' ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश में आठ लोगों की जान ले ली. https://bit.ly/2pUXYVv उधर ओडिशा के गंजम और गजपति जिलों में चक्रवात तितली के कारण पेड़ और खंभे उखड़ गए और कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए. चक्रवात से कम से कम तीन जिलों में भारी बारिश हुई और बिजली और संचार की समस्या बनी हुई है.https://bit.ly/2pOmTK2
2. राफेल डील पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भ्रष्ट बताया. शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी को राफेल पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. राउत ने कहा, ''बोफोर्स की तरह ही राफेल भी मुद्दा है. दोनों में सिर्फ आंकड़ों का फर्क है.' बीजेपी बोली कि राहुल गांधी लगातार झूठ बोल रहे हैं.https://bit.ly/2OjR2zP
3. सतलोक आश्रम के प्रमुख रामपाल को हिसार कोर्ट ने दो मामलों में दोषी करार दिया है. एक मामले में रामपाल समेत 15 आरोपियों की सजा का एलान 16 अक्टूबर को होगा. जबकि चार महिलाओं समेत एक बच्चे की मौत के मामले में रामपाल समेत 13 आरोपियों की सजा का एलान 17 अक्टूबर को होगा. https://bit.ly/2yc1eAg
4. गंगा की अविरलता और गंगा के लिए विशेष कानून बनाने की मांग को लेकर 111 दिनों से आमरण अनशन कर रहे पर्यावरणविद प्रो. जीडी अग्रवाल उर्फ स्वामी सानंद का ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. गंगा की स्वच्छता के लिए अपनी मांगों को लेकर हरिद्वार स्थित मातृ सदन में आमरण अनशन पर बैठे थे.https://bit.ly/2ORewvj
5. शेयर बाजार में आज भारी गिरावट से हाहाकार मच गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट के चलते निवेशकों के करीब 4 लाख करोड़ रुपये डूब गए. स्टॉक मार्केट में आई सुनामी के पीछे ग्लोबल बाजारों में चौतरफा बिकवाली और कच्चे तेल में उबाल मुख्य वजह रही. वहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपया 75 के नजदीक पहुंच गया था लेकिन कारोबार खत्म होते समय इसमें सुधार आया और ये 74.12 पर बंद हुआ.https://bit.ly/2Pt6BSc
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.