Covid-19: भारत में ओमिक्रोन के 11 सब-वेरिएंट मिले, अब तक विदेश से आने वाले इतने यात्री मिले हैं कोरोना पॉजिटिव
Covid-19 In India: आधिकारिक सूत्र ने कहा कि 124 पॉजिटिव सैंपल में से 40 के जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे प्राप्त हुए जिनमें से XBB.1 समेत अधिकतम 14 सैंपल में XBB पाया गया.
Omicron Sub Variant In India: भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच के दौरान ओमिक्रोन (Omicron) के 11 सब-वेरिएंट मिले हैं. इन सभी स्वरूप के मामले पहले भी भारत में सामने आ चुके हैं. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर परीक्षण के दौरान 24 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में 11 कोरोना वेरिएंट ओमिक्रोन सब-वेरिएंट पाए गए हैं.
आधिकारिक सूत्र ने कहा कि कुल 19,227 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 124 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को पॉजिटिव पाया गया और उन्हें आइसोलेट किया गया. 124 पॉजिटिव सैंपल में से 40 के जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे प्राप्त हुए जिनमें से XBB.1 समेत अधिकतम 14 सैंपल में XBB पाया गया. बीएफ 7.4.1 एक नमूने में पाया गया है.
अमेरिका में एक्सबीबी.1.5 वेरिएंट का कहर
बीते दिन ही भारत में कोरोना वायरस के एक्सबीबी.1.5 वेरिएंट के 5 संक्रमित मरीज मिले थे. कोरोना वायरस के इसी वेरिएंट के कारण अमेरिका में मामले बढ़ रहे हैं. भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स संघ (इन्साकॉग) के आंकड़ों के अनुसार, इन 5 मामलों में से तीन गुजरात और एक-एक कर्नाटक और राजस्थान में मिले थे. एक्सबीबी.1.5 वेरिएंट ओमिक्रोन के एक्सबीबी वेरिएंट से ही संबंधित है. अमेरिका में वायरस के 44 प्रतिशत मामले एक्सबीबी और एक्सबीबी.1.5 के हैं.
भारत सरकार भी सतर्क
भारत सरकार ने चीन (China) समेत कई देशों में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों की बढ़ती संख्या के बाद कई निर्देश जारी किए हैं. चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से यात्रा करने वाले यात्रियों सहित सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना वायरस जांच की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि गुरुवार (5 जनवरी) को भारत में कोविड-19 के 188 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-