नई दिल्ली: भारतीय तटरक्षक बल ने अंडमान द्वीप पर समुद्र में डूबते एक जहाज से 11 लोगों को बचा लिया है. तटरक्षक बल (आईसीजे) ने एक बयान में कहा कि पोर्ट ब्लयेर पर समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) को सुबह करीब 6:25 बजे ‘‘एमवी आईटीटी पैंथर’’ जहाज से मुसीबत में होने का संदेश मिला था.
जहाज के चालक दल के सदस्यों ने पोत को छोड़ दिया और ‘‘लाइफ राफ्ट’’ पर आ गए. सूचना मिलने पर भारतीय तटरक्षक बल ने तुरंत एक डोर्नियर विमान भेजा तथा बचाव अभियान के लिए पोर्ट ब्लयेर से ‘राजकमल’ जहाज को तैनात किया. आईसीजे ने सुबह नौ बजे लाइफ राफ्ट पर लोगों की पहचान की. बताया जा रहा है कि स्थिरता खोने के कारण एमवी आईटीटी पैंथर जहाज डूब गया.
बचाए गए सभी लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया तथा उन्हें भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया है. तटरक्षक बल का जहाज बचाए गए लोगों के साथ पोर्ट ब्लयेर जा रहा है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से लेकर अब तक भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र में फंसे 115 नाविकों और मछुआरों की जान बचाई है.