(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
विमान सेवाओं पर दिखा भारत पाक विवाद का असर, दिल्ली आने-जाने वाली 11 उड़ानें रद्द
पाकिस्तान का वायु क्षेत्र बंद रहने के कारण शुक्रवार को दिल्ली से आने-जाने वाली 11 उड़ानें रद्द कर दी गयी. वहीं दिल्ली हवाई अड्डे पर 22 उड़ानो के जाने और 17 उड़ानों के आने में देरी हुई.
नई दिल्ली: पाकिस्तान का वायु क्षेत्र बंद रहने के कारण शुक्रवार को दिल्ली से आने-जाने वाली 11 उड़ानें रद्द कर दी गयी. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद रहने के कारण शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर 22 उड़ानो के जाने और 17 उड़ानों के आने में देरी हुई.
अधिकारियों ने बताया, "एक मार्च को दिल्ली से पांच उड़ानों को पाकिस्तानी वायुक्षेत्र के बंद रहने के कारण रद्द कर दिया गया . इसी तरह शुक्रवार को दिल्ली आने वाली छह उड़ानें रद्द कर दी गयी."
पाकिस्तान के नागर विमानन प्राधिकरण ने शुक्रवार को इस्लामाबाद, कराची, पेशावर और क्वेटा हवाई अड्डे पर विमानों के आने जाने की प्रकिया को बहाल करने की घोषणा की. हालांकि, पूर्वी हिस्से लाहौर, मुल्तान, सियालकोट, फैसलाबाद और बहावलपुर के हवाई अड्डे चार मार्च तक बंद रहेंगे.
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन का विमान शुक्रवार को लाहौर से दो बजकर 10 मिनट पर यहां आने वाला था लेकिन इसे रद्द कर दिया गया. इसके बाद वापसी की उड़ान भी रद्द की गयी.
बता दें कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थित जैश के ठिकाने पर कार्रवाई की थी. जिसकी वजह से दोनों देशों में तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया था. इस वजह से विमानों के आवाजाही पर भी प्रभाव पड़ा था.
भारत ने किया विंग कमांडर अभिनंदन का शानदार 'अभिनंदन', देखिए पल-पल की लगातार कवरेज