Minor Boy Sexually Assaulted By Cleric: दिल्ली (Delhi) में एक 24 साल के मौलवी (Cleric) को उसके 11 वर्षीय शागिर्द (Disciple) के साथ दुराचार (Sexual Assault) करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी उत्तर पूर्वी दिल्ली के एक मदरसे में (Madrassa) में पढ़ा रहा था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस (Delhi Police) ने मौलवी को मस्जिद से गिरफ्तार कर लिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि 11 वर्षीय लड़का हरियाणा के गुरुग्राम में अपने परिवार के साथ रहता था और पिछले चार साल से मदरसे में पढ़ रहा था. हाल में वह वहां जाने से हिचकिचाने लगा था. पुलिस इस बारे में जांच कर रही है कि आरोपी ने किसी और बच्चे को तो शिकार नहीं बनाया.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार (13 अक्टूबर) को बच्चे की मां करावल नगर पुलिस थाने में शिकायत लेकर पहुंची कि उसके बेटे के साथ मौलवी ने दुराचार किया है. पुलिस के मुताबिक, ईद की छुट्टी के बाद 7 अक्टूबर को जब मां ने बच्चे को मदरसा ले जाने की कोशिश की तो उसने वहां पढ़ने से अनिच्छा जताई. पुलिस के मुताबिक, बच्चे ने शुरू में कोई बात नहीं बताई. समझाए जाने पर वह मदरसे में रुककर पढ़ाई करने के लिए तैयार हो गया. 11 अक्टूबर को बच्चा मदरसे से सीधा घर पहुंच गया और मौलवी मोहम्मद जावेद की घिनौनी करतूत के बारे में खुलासा किया.
पुलिस ने दी ये जानकारी
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी संजय सैन ने बताया, ''अप्राकृतिक यौन संबंध और पॉक्सो की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपना गुनाह कबूल किया है. उसने खुलासा किया है कि वह शादीशुदा है. मस्जिद परिसर की साथ वाली जगह पर वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ रह रहा था.''
पीड़ित बच्चे ने पुलिस को यह बताया
पीड़ित बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह मदरसा परिसर की तीसरी मंजिल पर उपलब्ध कराई गई जगह पर 15-20 बच्चों के साथ रहता था. आरोपी मौलवी मदरसे में मार्च 2021 से पढ़ा रहा था. 14 अगस्त को जब स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयारियां चल रही थीं तब जावेद ने कथित तौर पर लड़के को अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ दुराचार किया. इसी के साथ उसने उसकी घिनौनी करतूत के बारे में किसी को बताने पर बच्चे को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. ऐसा दावा किया गया है कि उसने लड़के साथ कई मौकों पर दुराचार किया.
दिल्ली महिला आयोग ने लिया संज्ञान
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. दिल्ली महिला आयोग ने घटना के संबंध में करावल नगर थाने के थाना प्रभारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. दिल्ली महिला आयोग ने कहा है कि उसने पुलिस को नोटिस जारी एफआईआर की कॉपी, आरोपी का विवरण और मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी सोमवार तक मांगी है.
यह भी पढ़ें- Kerala Human Sacrifice: खोजी कुत्तों और आरोपियों को मौका-ए-वारदात पर ले गई एसआईटी, खुदाई में निकलीं हड्डियां