महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए औरंगाबाद में आंशिक तौर पर लॉक डाउन करने का फैसला स्थानिक प्रशासन ने लिया है. 11 मार्च से चार अप्रैल तक शहर में सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. इतना ही नहीं तो 11 मार्च से चार अप्रैल के दौरान शहर के किसी भी हॉल में शादी समारोह नहीं किया जा सकेगा. औरंगाबाद में एक्टिव केस 4264 हो चुके हैं.


शनिवार-रविवार को होगा पूरी तरह लॉकडाउन
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि अगर किसी की इस दौरान शादी तय हुई है तो उन्हें रजिस्टर मैरिज करनी होगी. साथ ही स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स के स्टेडियम और कृषि मंडी भी इस दौरान बंद करने का फैसला प्रशासन ने लिया है. जबकि शनिवार और रविवार को पूरी तरीके से लॉकडाउन होगा.


महाराष्ट्र में ये है कोरोना का हाल
आपको बता दें कि सात मार्च को महाराष्ट्र में 11,141 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जबकि यहां एक्टिव केस की संख्या 97,983 हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 22,19,727 हो गए हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 52, 478 लोगों की मौत हो गई है. विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में दिन में 6,013 और लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 20,68,044 हो गई.


मुंबई में 1361 नए मामले आए
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मुंबई शहर में दिन में 1,361 नए मामले आए. मुंबई में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,35,569 तक पहुंच गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 11,504 हो गई. राज्य में कोविड मरीजों के ठीक होने की दर अब 93.17 प्रतिशत है और मृत्यु दर 2.36 प्रतिशत है.


सीएम ठाकरे ने ली बैठक
सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के लिए रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है. विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में अब तक 14,94,770 लोगों को कोविड-19 टीके लगाए जा चुके हैं.


ये भी पढ़ें


स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- भारत में कोरोना महामारी खात्मे की ओर बढ़ रही है

गुजरात में वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद भी कोरोना से संक्रमित हुआ स्वास्थ्यकर्मी