नई दिल्ली: ब्रिटेन में सार्स-सीओवी-2 के नए प्रकार से देश में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि ''ब्रिटेन में सामने आए नए प्रकार से संक्रमित लोगों की संख्या 116 है.''
जुटाई जा रही है पूरी जानकारी
मंत्रालय ने इससे पहले बताया था कि इन सभी लोगों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा स्वास्थ्य देखभाल केन्द्रों में आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. इतना ही नहीं संक्रमितों के करीबी संपर्क में आए लोगों को भी आइसोलेशन में रखा गया है. सह-यात्रियों, पारिवारिक संपर्कों और अन्य का भी पता लगाया जा रहा है.
कई देशों में सामने आए केस
ब्रिटेन में सामने आए कोविड-19 के नए प्रकार के मामले डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर समेत कई देशों में पता चले हैं.
ये भी पढ़ें: