नई दिल्ली: लॉकडाउन के इस दौर में आम लोगों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है. बुधवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर दी गई. पेट्रोल में 55 पैसे की बढ़ोतरी हुई तो वहीं डीजल के दाम में 60 पैसे का इजाफा कर दिया गया. यह लगातार 11वां दिन है जब तेल कंपनियों ने ईंधन के दामों में बढ़ोतरी की है. इस दौरान पेट्रोल के दामों मे कुल 6.02 रुपये की इजाफा किया जबकि डीजल के दाम में कुल बढ़ोतरी 6.04 रुपये की कर दी.
.
जानिए अपने-अपने शहरों में कीमतों की दर
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 77.28 75.79
मुंबई 84.15 73.69
चेन्नई 80.86 73.69
कोलकाता 79.08 71.38
लगातार 11वें दिन ईंधन के दाम में वृद्धि
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद भारत में लोगों को राहत नहीं मिल रही है. इससे पहले विपक्षी कांग्रेस ने सरकार से बढ़े हुए पेट्रोल और डीजल के दामों को वापस लेने को कहा था. मगर बुधवार को तेल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार 11वें दिन भी दाम बढ़ा दिया.
मंगलवार को पेट्रोल के दामों में 47 पैसे और डीजल की कीमतों में 57 पैसों का इजाफा किया था. आपको बता दें कि राज्यों में सेल्स टैक्स और वैट लगने से ईंधर की दर पर असर पड़ता है. 82 दिनों के बाद तेल कंपनियों ने ईंधन के दाम का डेली रिवीजन शुरू कर दिया है. इससे पहले कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते देश में ईंधन के दाम लगातार 82 दिन तक स्थिर रहे थे. कंपनियों ने रोज कीमतें बदलने के नियम को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया था. आपको बता दें कि कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल, डीजल के भाव तय किए जाते हैं.
मध्य प्रदेशः राज्यसभा चुनाव के लिए शुरू हुई जमावट, बीजेपी-कांग्रेस ने बुलाई विधायकों की बैठक
India China Standoff: जानिए 1962 में भारत और चीन के बीच कैसे युद्ध की स्थिति बनी थी