1. यूपी में सपा और बीएसपी के बीच गठबंधन और सीटों का आधिकारिक एलान खुद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में किया. उन्होंने कहा कि सूबे की 80 सीटों में से समाजवादी पार्टी 38 और बीएसपी 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस गठबंधन ने कांग्रेस को भले ही जगह नहीं दी हो लेकिन अमेठी और रायबरली की दो सीटें उसके लिए छोड़ी हैं.https://bit.ly/2QIAKNg


2. पीएम पद के लिए मायावती को समर्थन के सवाल पर अखिलेश ने गोलमोल जवाब दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि आपको पता है हमारा समर्थन किसको है? मायावती ने कहा कि इस गठबंधन से नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की नींद उड़ जाएगी.https://bit.ly/2QF7RRT


3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर सीबीआई जांच को लेकर बड़ा हमला किया है. पीएम मोदी ने कांग्रेस से पूछा है कि किस डर से उसने सीबीआई की जांच पर रोक लगाई है. मोदी ने कहा, ‘आज उन्हें सीबीआई स्वीकार नहीं है, कल कोई दूसरी संस्था स्वीकार नहीं होगी.'https://bit.ly/2Cjq81Z


4. यूएई के दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत में असहिष्णुता का जिक्र कर बीजेपी पर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एकता, समरसता और भारतीयता को अपनी राजनीति बताई. राहुल ने युवाओं की बेरोजगारी और किसानों की बदहाली को भारत की सबसे बड़ी समस्या करार दिया.https://bit.ly/2TLGcAN


5. दिल्ली में शनिवार सुबह मौसम सर्द रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और शहर में हल्का कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रात में हल्की बारिश होने की भी संभावना है. अगले कुछ दिनों में बारिश होने के कारण प्रदूषण स्तर कम हो सकता है.https://bit.ly/2M5Ew2m


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.