1. अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकने पर हंगामा बढ़ता जा रहा है. मायावती ने कहा कि बीजेपी गठबंधन से डरी हुई है. योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'अखिलेश यादव के प्रयागराज आने से हिंसा की आशंका थी.' रामगोपाल यादव ने कहा, ''मुझे ऐसा लग रहा है कि अघोषित आपातकाल की स्थिति आ गयी है.'https://bit.ly/2E5R9bc
2. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर एक ई-मेल का जिक्र किया और कहा कि राफेल डील होने से ठीक पहले अनिल अंबानी फ्रांस के मंत्री से मिले थे. उन्होंने कहा, ''अनिल अंबानी को पहले से पता था कि उन्हें राफेल सौदा मिलने वाला है. प्रधानमंत्री ने जो किया वह देशद्रोह और सरकारी गोपनीयता कानून का उल्लंघन है.''https://bit.ly/2SG7lZ7 बीजेपी बोली कि राहुल गांधी प्लेन सप्लायर कंपनी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं.https://bit.ly/2tj4yqv
3. सेंट्रल दिल्ली के करोलबाग स्थित एक होटल में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से एक बच्चे सहित करीब 17 लोगों की मौत हो गई. इनमें दो वे लोग भी शामिल हैं जो जान बचाने के लिए इमारत से कूद गए थे. हादसे में अन्य 35 लोग घायल हैं.https://bit.ly/2Dvo1c5
4. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को हिज्बुल के एक आतंकवादी हिलाल अहमद राठेर को मार गिराया. हिलाल पिछले साल लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी नवीद जट को भगाने की साजिश में मुख्य आरोपी था.https://bit.ly/2UTqB2E
5. सुप्रीम कोर्ट की अवमानना में सीबीआई के पूर्व अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव आज बुरे फंसे. कोर्ट ने उन पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया और दिन की कार्रवाई तक कोर्ट के कोने में बैठे रहने की सजा दी. बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस की निगरानी कर रहे जॉइंट डायरेक्टर के ट्रांसफर से नाराज कोर्ट ने ये आदेश दिया.https://bit.ly/2RTnEgJ