1. देश में राफेल सौदे को लेकर मचे घमासान के बीच रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने फ्रांस में राफेल विमान बनाने वाली कंपनी का दौरा किया. कल राहुल गांधी ने इस दौरे पर भी सवाल उठाए थे. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी सरकार में यूपीए की तुलना में बेहतर मूल्य और शर्तों पर डील हुआ है. कांग्रेस बोली कि पीयूष गोयल अपने मंत्रालय को ठीक रख नहीं पा रहे हैं और रक्षा मंत्रालय पर बात कर रहे हैं.https://bit.ly/2yy0Jjq


2. तेल की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में हो रही है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पांच डॉलर तक कमी हुई है. कांग्रेस सवाल उठा रही है कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम हो रही है तो यहां सरकार कीमत कम क्यों नहीं कर रही है? पीएम मोदी के घर पर अरुण जेटली और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में एक बैठक हुई. इस बैठक में कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम करने पर चर्चा हुई. https://bit.ly/2CFhttd


3. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में है. एएमयू में गुरुवार को आतंकी मन्नान वानी को श्रद्धांजलि दी गई और इसको लेकर जारी विवाद के बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें छात्र आजादी, आजादी के नारे लगा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि आतंकी को श्रद्धांजलि देने वाले छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और वायरल वीडियो की भी जांच हो रही है.https://bit.ly/2ygSyIP


4. समाजवादी पार्टी छोड़ने वाले शिवपाल यादव पर योगी मेहरबान है. यूपी सरकार ने शिवपाल सिंह यादव को वो सरकारी बंगला रहने के लिए दे दिया है जो कुछ वक्त पहले तक बीएसपी सुप्रीमो मायावती के पास था.https://bit.ly/2NFMuhM


5. बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक साजिद खान पर दो अभिनेत्रियों और एक जर्नलिस्ट ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों के बाद साजिद खान को 'हाउसफुल 4' फिल्म छोड़नी पड़ी है. उनकी बहन फराह खान ने कहा है कि ‘अगर मेरे भाई ने ऐसा किया है तो उसे उसका प्रायश्चित करना होगा.’  https://bit.ly/2QRuKST


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.