Bangladeshi Caught by BSF: त्रिपुरा में आज (22 नवंबर, 2024) गोमती ज़िले के सिलाचरी इलाके से त्रिपुरा में दाखिल हुए 12 बांग्लादेशी नागरिकों को जीआरपी और बीएसएफ़ ने हिरासत में लिया है. इन बांग्लादेशी नागरिकों ने बांग्लादेशी दलालों के माध्यम से इंटरनेशनल बॉर्डर को अवैध तरीके से पार किया था. 


बताया जा रहा है कि ये सभी बांग्लादेशी काम की तलाश में दिल्ली जा रहे थे. इन बांग्लादेशी नागरिकों को खोवाई जिले के तेलियामुरा रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया गया है. 


बीएसएफ ने जिन बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है उनमें -



  1. मोहम्मद सिद्दीकी (60)

  2. मनोरा बेगम (50) 

  3. अजीजुल हक (24)

  4. कोहिनूर अख़्तर (22)

  5. नूर सिद्दीकी (5) 

  6. सुतरिया यास्मीन (6 माह ) 

  7. मोहम्मद अजीज उल्लाह (24)

  8. सागरिका यास्मीन (20)

  9. मोहम्मद यसीम (1.5 )

  10. मोहम्मद उबैदुल्लाह (19)

  11. उम्मे कुलसुम (23)

  12. जामिया खातून ( 5.5)


बांग्लादेश के एक ही गांव के हैं सभी घुसपैठिए


त्रिपुरा के इंटरनेशनल बॉर्डर को अवैध तरीके से दलालों के मार्फत पार करके भारत में घुसपैठ करने वाले ये सभी बांग्लादेशी नागरिक बांग्लादेश के एक ही गांव के रहने वाले हैं. ये बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले के तेकनाफ इलाके के गांव उत्तर जालिया पारा के रहने वाले हैं. 


पांच हजार रूपए में इंटरनेशनल बॉर्डर पार कराते हैं दलाल 


जीआरपी ने त्रिपुरा के धरमपुरा स्टेशन से चार अन्य बांग्लादेशी घुसपैठियों को भी हिरासत में लिया है. इन घुसपैठियों ने बताया कि उन्हें एक दलाल ने प्रति व्यक्ति पांच हजार रुपए लेकर इंटरनेशनल बॉर्डर पार कराया और भारत में प्रवेश करा दिया. 


पहले भी पकड़े गए थे 6 घुसपैठिए


इससे पहले बीती 8 नवंबर को भी त्रिपुरा के जरानिया रेलवे स्टेशन पर छह बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया था. यह कथित तौर पर बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसे थे. इनमें से तीन पुरुष और तीन तीसरे लिंग के सदस्य शामिल थे. इनको गिरफ्तार उस समय किया गया जब यह दूसरे राज्य में जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. 


और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद


बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन में अगरतला सरकारी रेलवे पुलिस, सीमा सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा बल के बीच सहयोग शामिल था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें संदेह है कि इस मामले में और भी लोग जुड़े हो सकते हैं और जांच अगर आगे बढ़ाई गई तो और भी गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस होंगे 'किंग'! मोहन भागवत से मुलाकात के बाद CM पद को लेकर अटकलें तेज