Manipur Assembly Election 2022: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मणिपुर (Manipur) में कहा कि BJP महिलाओं को आगे लाकर खड़ा करती है. भारत की पहली महिला रक्षा मंत्री, पहली महिला शिक्षा मंत्री, पहली महिला विदेश मंत्री और पहली महिला वित्त मंत्री सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नियुक्त किया. इसके अलावा 12 केंद्रीय मंत्री आज महिलाएं हैं. इंफाल से BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि मणिपुर में मातृ शक्ति का सामाजिक और आर्थिक योगदान बहुत गहरा है.
उन्होंने कहा कि यहां का ईमा मार्केट सिर्फ महिलाओं द्वारा चलाया जाता है. महिला सशक्तिकरण का दूसरा नाम मणिपुर है. कॉमनवेल्थ और ओलंपिक खेलों में मणिपुर के खिलाड़ी मेडल्स की झड़ी लगाते हैं. उज्ज्वला योजना के तहत मणिपुर में 8 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए, जिसमें से 1.56 लाख इंफाल में दिए. पहले महिलाएं पेड़ काटकर लकड़ी इकट्ठा करती थीं, उसके बाद घर में आकर चूल्हा जलाती थीं, उसके बाद भोजन कराती थीं. आज इस सुविधा के बाद वह बस लाइटर जलाकर सारे काम कर लेती हैं.
इससे पहले मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh), BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य ने आज इम्फाल के लक्ष्मी किचन में दोपहर का भोजन किया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा इंफाल पहुंचे तो राज्य के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने उनका स्वागत किया.