(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajashtan Accident: जोधपुर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसे में 12 की जलकर मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
Rajashtan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में जोधपुर नेशनल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में 12 की जिंदा जलकर मौत हो गई है. पीएम मोदी ने हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है.
Rajashtan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में पचपदरा के पास जोधपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा देखा गया. इस हादसे में अभी तक एक बच्चे और चालक सहित 12 की मौत की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 22 लोग घायल बताएं जा रहे हैं, जिसमें से 8 लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है.
पीएम मोदी ने जताया शोक
हादसे की गंभीरता को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना दुख व्यक्त किया है और हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए के साथ ही घायल हुए लोगों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. वहीं सीएम अशोक गहलोत ने जिला कलेक्टर को राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों का इलाज सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए हैं.
It is saddening that people have lost their lives due to a bus-tanker collision at the Barmer-Jodhpur Highway in Rajasthan. In this hour of grief, my condolences to the bereaved families.
— PMO India (@PMOIndia) November 10, 2021
I pray that the injured have a quick recovery: PM @narendramodi
हादसे में 12 की जलकर मौत
बताया जा रहा है कि ट्रक गलत साइड से जा रही थी, जिसके कारण उसकी यात्रियों से भरे बस से जोरदार भिड़ंत हो गई. वहीं हादसे में 12 लोगों की जलने से मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार बताया गया है कि हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है.
Five people dead, several injured in collision between a passenger bus and a truck near Pachpadra in Rajasthan's Barmer district, say police
— ANI (@ANI) November 10, 2021
CM Ashok Gehlot directs District Collector regarding relief and rescue operations, asks him to ensure medical treatment for the injured pic.twitter.com/wLyd9ra0xt
आग पर पाया गया काबू
पुलिस का कहना है कि घायलों को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया था. जहां गंभीर हालत होने के कारण 8 लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है. वहीं हादसे के दौरान ट्रक और बस में आग लग गई थी. जिस पर काबू पाने के लिए पड़ोसी जिलों की रिफाइनरी से दमकल की गाड़ियां को बुलाया गया था. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
#UPDATE | 12 confirmed deaths, including a child's & driver, reported in a passenger bus & truck collision; 22 injured, 8 people referred to Jodhpur. Unfortunately, identification of burnt bodies wasn't possible; sent for DNA sampling: Deepak Bhargav, SP-Barmer, Rajasthan pic.twitter.com/ts3sv6YNq6
— ANI (@ANI) November 10, 2021
शवों की पहचान मुश्किल
पुलिस का कहना है कि ट्रक और बस की भिड़ंत इतनी भयानक थी कि आग में जले हुए शवों की पहचान करना संभव नहीं है. वहीं शवों को परिवार को सौंपने से पहले उनकी पहचान के लिए डीएनए सैंपलिंग के लिए भेजा गया है.
Nana Patole की मांग- देवेंद्र फडणवीस और नवाब मलिक के आरोपों की हो जांच, महाराष्ट्र की हो रही बदनामी