नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ संक्रमण के जांच के लिए किए जाने वाले टेस्ट की संख्या भी बढ़ रही है. अबतक छह करोड़ 36 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है, जिसमें से 54 लाख लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. देश में पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड 12 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है. बीते दिन अबतक सबसे ज्यादा 12 लाख 6 हजार लोगों का टेस्ट किया गया.


9 दिनों में एक करोड़ लोगों का हुआ टेस्ट
देश में पहला कोरोना संक्रमित मरीज 30 जनवरी को पाया गया था. फरवरी-मार्च तक टेस्ट की रफ्तार काफी धीमी थी. 8 अप्रैल तक सिर्फ 10 हजार लोगों के ही टेस्ट किए गए थे. इसके बाद तीन मई तक 10 लाख, 10 जून तक 50 लाख, 7 जुलाई तक एक करोड़, 3 अगस्त तक दो करोड़, 17 अगस्त तक तीन करोड़, 29 अगस्त तक कुल चार करोड़ लोगों का टेस्ट हुआ.


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 8 सितंबर तक देश में पांच करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. 17 सितंबर तक कुल छह करोड़ लोगों का टेस्ट कर लिया गया. यानी कि सिर्फ नौ दिनों में एक करोड़ टेस्ट किए गए.


एक्टिव केस मामले में भारत नंबर-1
दुनिया में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों के मामले में भारत अब पहले नंबर पर आ गया है. भारत ने अमेरिका को भी पछाड़ दिया है. देश में अबतक कोरोना से 43 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं अमेरिका में 42 लाख लोग ही हुए हैं, जहां सबसे ज्यादा करीब 70 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. भारत में रिकवरी रेट 79 फीसदी है.


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 लाख हो गई है. इनमें से 86,752 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 10 लाख 10 हजार है और 43 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है.


ये भी पढ़ें-
दुनियाभर में कोरोना से 9.60 लाख लोगों की मौत, कुल तीन करोड़ संक्रमितों में से 2.25 करोड़ हुए ठीक


अमेरिका-भारत-ब्राजील में 1.69 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित, तीनों देशों में अबतक 4.27 लाख की मौत