केरल के मन्नार में भूस्खलन से 12 लोगों की मौत, चाय बागान के 80 कर्मचारी मलबे में दबे
अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण बिजली की लाइन प्रभावित होने से इलाके में संचार सेवाएं बाधित हैं. उन्होंने बताया कि कम से कम 80 लोगों के वहां फंसे होने की आशंका है. भूस्खलन के कारण करीब 10 मजूदरों के घर वहां धंस गए हैं.
इडुक्की (केरल): इडुक्की जिले में राजमाला के पेत्तिमुदी में मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार सुबह भूस्खलन में 12 लोगों की मौत हो गई. मन्नार के पास हुए इस भूस्खलन में एक चाय बागान के कई मजदूरों के फंसे हुए हैं. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक भारी बारिश के कारण राहत टीमों को घटना स्थल पर पहुंचने में परेशानी हो रही है क्योंकि रास्ता भी टूट गया है.
बारिश के कारण बचाव दल को हो रही परेशानी
अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण बिजली की लाइन प्रभावित होने से इलाके में संचार सेवाएं बाधित हैं. उन्होंने बताया कि कम से कम 80 लोगों के वहां फंसे होने की आशंका है. भूस्खलन के कारण करीब 10 मजूदरों के घर वहां धंस गए हैं.
#WATCH Kerala: Visuals from the landslide site in Rajamala, Idukki district. 7 bodies have been recovered from the site, so far.
Kerala Minister MM Mani says, "The rescue operation is underway. I will be going to Idukki." pic.twitter.com/SRlLVd60xn — ANI (@ANI) August 7, 2020
अधिकारियों ने बताया है कि भारी बारिश के कारण इस इलाके को जोड़ने वाला पुल भी गुरुवार को टूट गया, जिसके कारण घटना स्थल तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि लगातार जारी बारिश के कारण भी बचाव टीम तेजी से काम नहीं कर पा रही है.
अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया
पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर मौजूद हैं और जिला प्रशासन ने अस्पतालों से भी हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है. वहीं मौसम विभाग ने इलाके में ‘रेड अलर्ट’ भी घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ें
बिहार में बाढ़ का कहर जारी, अबतक 21 लोगों की मौत, 69 लाख से ज्यादा प्रभावित
असम में बाढ़ की हालत में धीरे-धीरे हो रहा सुधार, अभी भी 10 जिलों में 84 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित