Illegal Online Transactions: एनआरआई के एकाउंट से अवैध पैसे निकासी की कोशिश के आरोप में 3 एचडीएफसी स्टाफ समेत 12 लोग गिरफ्तार
Illegal Online Transactions:: साइबर सेल के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि एनआईआई के एकाउंट से बड़ी मात्रा में अवैध रकम निकालने में संलिप्त रहने की वजह से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Bank Staffs Arrest: अवैध पैसे की निकासी की कोशिश के आरोप में एचडीएफसी बैंक के तीन कर्मचारियों के साथ कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साइबर सेल के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि एनआरआई के एकाउंट से बड़ी मात्रा में अवैध रकम की कोशिश में निकालने में संलिप्त रहने की वजह से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस समूह की तरफ से पैसे निकालने के लिए 66 बार अवैध ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की कोशिशें की गई थी.
इधर, इस मामले पर एचडीएफसी बैंक ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ निश्चित बैंक एकाउंट्स से अवैध और संदिग्ध पैसे निकासी के प्रयास किए गए हैं. सिस्टम के अलर्ट के आधार पर जरूरी जांच के लिए प्रवर्तन एजेंसियों को सूचना दी गई और एफआईआर दर्ज कराई गई है.
Our systems detected unauthorised and suspicious attempts to transact in certain accounts. Basis the system alerts, we reported the matter to law enforcement agencies for further and necessary investigation, and lodged an FIR: HDFC Bank pic.twitter.com/bevB5U1kdU
— ANI (@ANI) October 19, 2021
एचडीएफसी बैंक ने आगे कहा कि एफआईआईर के आधार पर पुलिस ने बैंक स्टाफ समेत संदिग्धों की गिरफ्तारी की है. हमने लंबित जांच को लेकर स्टाफ को निलंबित कर दिया है. इस जांच में बैंक की तरफ से पूरी मदद की जा रही है.
ये भी पढ़ें: