COVID-19: महाराष्ट्र, केरल में टूटा रिकॉर्ड, इन पांच राज्यों में एक लाख से ज्यादा कोरोना एक्टिव केस, जानिए ताजा अपडेट्स
महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों में एक लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव मरीज उपचाराधीन हैं. कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और बिहार उन राज्यों में शामिल हैं जहां रोजाना मामलों में बढ़ोतरी की प्रवृत्ति दिख रही है.
नई दिल्ली: देश में हर दिन चार लाख के करीब कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना से होने वाली मौतों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 12 राज्यों में एक्टिव केस की संख्या एक लाख से पार पहुंच गई है. 17 राज्यों में 50,000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. वहीं महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में करीब 1.5 लाख एक्टिव मामले हैं.
महाराष्ट्र में सामने आए 57,640 नए मामले, 920 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में कल कोविड से 920 लोगों की मौत हो गयी जबकि इस महामारी के 57,640 नए मामले सामने आए. राज्य में अबतक 72,662 मरीजों की जान चली गयी है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 48,80,542 हो गयी है.
मंगलवार की तुलना में बुधवार को कोविड के 5760 अधिक नए मामले सामने आए और 29 ज्यादा मरीजों ने जान गंवायी. पिछले 24 घंटे के दौरान 57,006 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. अब तक 41,64,098 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में फिलहाल 6,41,569 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में फिलहाल संक्रमण से उबरने की दर 85.32 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.49 फीसदी है.
केरल में कोविड के सर्वाधिक 41,953 नए मामले आए, 58 की मौत
केरल में कल कोविड के 41,953 नए मामले आए जो राज्य में एक दिन में आए मामलों के लिहाज से सर्वाधिक हैं. राज्य सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे में 23,106 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 17,43,932 हो गई है जिनमें से 13.62 लाख संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में बीते 24 घंटे में 58 और मरीजों की मौत होने के साथ अब तक यहां महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,565 हो गई है.
कर्नाटक में संक्रमण के 50,112 नए मामले, 346 मरीजों की मौत
कर्नाटक में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 50,112 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 17,41,046 तक पहुंच गई. पिछले 24 घंटे में कोविड के 346 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस घातक वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16,884 हो गई. पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से कर्नाटक में बुधवार को एक ही दिन में संक्रमण व मौत के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए हैं. बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में ही संक्रमण के 23,106 नए मामले सामने आए जबकि 161 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया.
यूपी में कोविड से 357 और लोगों की मौत, 31165 नए मरीज
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड संक्रमित 357 और लोगों की मौत हो गई और 31165 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14151 हो गई. इस अवधि में सबसे ज्यादा 46 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं. इसके अलावा लखनऊ में 38, चंदौली में 24, लखीमपुर खीरी में 17, गाजियाबाद, भदोही और सोनभद्र में 13-13, झांसी, गोरखपुर में 12-12 और गौतम बुद्ध नगर में 10 मरीजों की मृत्यु हुई है. राज्य में इस वक्त 2,62,474 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
आंध्र प्रदेश में 22,204 नए मामले, 85 मरीजों ने गंवाई जान
आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 22,204 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 12 लाख के पार हो गई. कुल संक्रमितों की संख्या महज पांच दिन में 11 लाख से 12 लाख तब पहुंची है जो गत वर्ष मार्च में महामारी शुरू होने के बाद सबसे तेज गति है. राज्य में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,16,367 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. 24 घंटे में 11,128 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जबकि 85 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हुई. अबतक राज्य में 12,06,232 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 10,27,270 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 8,374 की जान गई है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना की तीसरी लहर होगी कितनी खतरनाक और कैसे करें अपना बचाव? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Jammu and Kashmir: शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी घिरे