Ujjain Rape Horror: उज्जैन रेप केस को लेकर सीएम पर हमलावर कांग्रेस ने कहा- 'ये किस किस्म के मामा हैं?', BJP बोली- राजस्थान पर जवाब दें
Ujjain Rape: उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ हुए रेप के बाद राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा तो बीजेपी ने राजस्थान के मामलों का जिक्र करते हुए पलटवार किया है.
Ujjain Rape Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक नाबालिग बच्ची से रेप और उसके साथ दरिंदगी के मामले में नेताओं के लगातार बयान आ रहे हैं. बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. वहीं, कांग्रेस ने इस मामले के अलावा राज्य में महिलाओं और आदिवासियों के खिलाफ अपराध के आंकड़े गिनाकर सवाल खड़ा किया है कि 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैसे मामा हैं?'
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उम्मीद जताई है कि ऐसी पीड़ितों के प्रति समाज दयालू रुख दिखाएगा. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि यह चुनावी नहीं, बल्कि सभ्य समाज का मुद्दा है, रेप पर राजनीति नहीं करना चाहिए. कांग्रेस की ओर से घेरे जाने पर बीजेपी ने राजस्थान पर जवाब मांगा है. आइये जानते हैं कि किसने क्या कहा?
शिवराज सिंह किस किस्म के मामा हैं?- कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा, ''शिवराज सिंह अपने आपको मामा कहते हैं... यानी जो दो मां के समान है वो एक मामा होता है. दो मां के समान जो स्नेह दे सके, सुरक्षा दे सके, समानता-सम्मान दे सके वो मामा होता है और मामा जी की नाक के तले अगर हर रोज मध्य प्रदेश की 18 बहन-बेटियों की इज्जत-आबरू लूटी जाती है, नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार होता है, 58 हजार महिलाओं के साथ बलात्कार हो चुका है इस प्रदेश में, इनके ही कार्यकाल में, 67 हजार महिलाओं का अपहरण हो चुका है, आदिवासियों पर अत्याचार में, महिलाओं के खिलाफ अपराध में (राज्य) सबसे ऊपर है तो ये किस किस्म के मामा हैं?''
उन्होंने कहा, ''सबसे दुख की बात ये है कि जनता में संदेश देने के लिए, प्रचार करने के लिए तो आप फांसी की भी सजा ले आते हैं, पर इतने अत्याचार होने के बाद एक व्यक्ति ऐसा नहीं है, देश के कानून में हत्या करने पर भी कैपिटल पनिशमेंट है, यहां पर रेप के लिए बात की गई, रेप करके मार देने के बाद भी एक व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसको फांसी के तख्ते तक पहुंचाने का काम किया हो शिवराज सिंह जी ने...''
ये एक सभ्य समाज का मुद्दा- सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "आपको लगता है कि यह चुनावी मुद्दा है? मुझे लगता है कि ये एक सभ्य समाज का मुद्दा है. मुझे दो रत्ती का फर्क नहीं पड़ता, चुनाव हो या न हो, मुझे समाज से भी शिकायत है, मुझे उन लोगों से शिकायत है जिसने उसको (बच्ची को) 8 किलोमीटर के दायरे में देखा और मदद नहीं की. उस बच्ची को बदन ढकने के लिए एक वस्त्र तक नहीं दिया. ये सिर्फ चुनावी मुद्दा नहीं है. तेरा रेप Vs मेरा रेप की राजनीति बंद कर दीजिए.''
उन्होंने कहा, ''मुझे बस एक बात का जवाब दीजिए कि राजस्थान, बंगाल, बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश कहीं भी महिला के खिलाफ अत्याचार होता है तो वो गलत है, दुष्कर्म है, पाप है लेकिन पुलिस और प्रशासन क्या करता है, सारी बात आकर इस पर टिक जाती है... मध्य प्रदेश में ऐसा हुआ तो उसकी दलित पहचान छिपाई जाती है, उसको भिखारी और दिमागी रूप से विक्षिप्त बता दिया जाता है, किसी और राज्य में ऐसा हुआ है. किसी और राज्य में 24 घंटे लगते हैं एफआईआर होने में नाबालिग की, सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर है, नाबालिग के गुमशुदा होने की एफआईआर तुरंत होनी चाहिए...''
बीजेपी क्या बोली?
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "उज्जैन में हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने न केवल सख्त बयान दिया, न केवल इस पूरा घटनाक्रम का खंडन किया, परंतु आज अभी मैं जो सबसे ताजा रिपोर्ट देखकर आ रहा हूं तो मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार हो चुका है और इसके अलावा अगर कुल मिलाएं तो 4-5 आरोपियों को चिन्हित करके तुरंत पकड़ा भी गया है और सबसे ज्यादा सख्ती से कार्रवाई होगी, ये कहा भी गया है...''
बीजेपी ने कांग्रेस को राजस्थान पर घेरा
न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बात करते हुए बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, ''राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चरमराई हुई है. दिन-प्रतिदिन राजस्थान में महिलाओं के साथ उत्पीड़न की घटनाएं सामने निकलकर सामने आ रही हैं.''
उन्होंने कहा, ''आज की घटना की बात करें तो जयपुर में जिस प्रकार से दिन दहाड़े अगर महिला का अधजला शव मिलता है, उसके साथ बर्बरता की जाती है, ये कोई इकलौती ऐसी घटना नहीं है जो राजस्थान में हुई. दो दिन पहले सीकर में एक छोटी सी बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया और उसके शव को कुंए में डाल दिया गया... राजस्थान आज नंबर वन हो चुका है महिला उत्पीड़न में... परंतु जो लड़की हूं, लड़ सकती हूं के नारे देते हैं राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा वो इन घटनाओं पर एक शब्द नहीं बोलते. क्या राजस्थान की बेटियों पर जब अत्याचार होता है तो इनका चयनात्मक आक्रोश क्यों प्रकट नहीं होता...''
शहजाद पूनावाला ने एक प्रेस वार्ता में कहा, ''रेप में, महिला शोषण में, चाहे वो महिलाएं आदिवासी समाज की हों, दलित समाज की हों, नाबालिग हों, उनके साथ सबसे ज्यादा उत्पीड़न की घटनाएं अगर किसी भी प्रदेश में घटित हुई हैं और जिस प्रदेश में सबसे ज्यादा ऐसी घटनाएं होने के बाद कोई कार्रवाई नहीं होती है वो राजस्थान है...''
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ये बोलीं
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, ''मैं आश्रम का आभार व्यक्त करती हूं जिसने पीड़िता की मदद की और उसे अस्पताल ले गए, पुलिस को सूचना दी. मैं उम्मीद करूंगी कि समाज पीड़ितों के प्रति अधिक दयालु हो. मामला संज्ञान में आने पर प्रशासन हरकत में आया, लेकिन मैं उम्मीद करती हूं कि हर कोई पीड़ितों के प्रति दयालु होगा और ऐसे मामलों में सहानुभूति रखेगा. आगे आएं और उन लड़कियों का समर्थन करें जो ऐसी चीजों से पीड़ित हैं.''
आरोपी की पाई गई अवैध संपत्ति तो चलेगा बुलडोजर
मामले में कार्रवाई कर रही उज्जैन पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं आरोपी के पास अवैध संपत्ति तो नहीं है, पुलिस ने संकेत दिया है कि अगर आरोपी की अवैध संपत्ति पाई गई तो बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी.
वो मेरी बेटी है, मध्य प्रदेश की बेटी है, चिंता करूंगा- सीएम शिवराज चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह अपराधी को कड़ी सजा दिलाने में कसर नहीं छोडे़ंगे. उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ''मैं लगातार हर घंटे स्थिति पता कर रहा था. इस तरह के अपराधी समाज में रहने के लायक नहीं हैं, काबिल नहीं हैं. उसने मध्य प्रदेश की आत्मा को घायल किया. बेटी मध्य प्रदेश की बेटी है. उसकी हर तरह से हम चिंता करेंगे लेकिन ऐसे अपराधी को कठोरतम दंड मिले, इसमें कोई कसर नहीं रहेगी. वो मेरी बेटी है, मध्य प्रदेश की बेटी है, मैं चिंता करूंगा.''
क्या है पूरा मामला?
25 सितंबर को उज्जैन में 12 साल की लड़की शहर की सड़कों पर घायल हालत में पाई गई थी. वह महाकाल थाने की सीमा में एक सड़क पर खून से लथपथ मिली थी. मेडिकल जांच में पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है. बुधवार को इंदौर के शासकीय महाराजा तुकोजीराव होलकर महिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने उनका ऑपरेशन किया. उज्जैन पुलिस के मुताबिक, वह सतना जिले की है. बच्ची से रेप और दरिंदगी करने का आरोप भरत सोनी नामक ऑटोरिक्शा चालक पर लगा है. उसे गुरुवार को गिरफ्तार किया गया.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के एक सदस्य ने कहा कि इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती लड़की की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की थी लेकिन दबोचा गया. इस दौरान झड़प में दो पुलिसकर्मी भी घायल भी हुए. पुलिस के मुताबिक, एकमात्र आरोपी सोनी शहर के नानाखेड़ा इलाके का निवासी है. पुलिस ने पहले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे हिरासत में लिया था और दावा किया था कि उसके ऑटो रिक्शा की यात्री सीट पर खून के धब्बे मिले हैं.