World Record: जानिए 12 साल के इस बच्चे का कारनामा, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ नाम
हरियाणा के रहने वाला गुंबर को पहले ‘इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड्र्स’ ने मान्यता दी थी. खबर में बताया गया कि पिछले महीने वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ. दुनिया के 100 सबसे ऊंचे भवनों की पहचान करने के लिए सबसे कम उम्र में उसका नाम ‘इंडिया बुक’ में शामिल किया गया है.
दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक मिनट के अंदर सबसे अधिक संख्या में विमानों के पिछले हिस्से की पहचान करने वाले 12 साल के भारतीय बच्चे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड्र्स में शामिल किया गया है. यह जानकारी बृहस्पतिवार को मीडिया की खबरों में दी गई.
60 सेकेंड में 39 विमानों के पिछले हिस्से की पहचान की
‘गल्फ न्यूज’ ने खबर दी कि कि अबु धाबी में रहने वाले सिद्धांत गुंबर ने 60 सेकेंड में 39 विमानों के पिछले हिस्से की पहचान की. वह सबसे कम उम्र का भारतीय है जिसने 100 सबसे ऊंचे भवनों की भी पहचान की है.
‘इंडिया बुक’ में भी शामिल है नाम
हरियाणा के रहने वाला गुंबर को पहले ‘इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड्र्स’ ने मान्यता दी थी. खबर में बताया गया कि पिछले महीने वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ. दुनिया के 100 सबसे ऊंचे भवनों की पहचान करने के लिए सबसे कम उम्र में उसका नाम ‘इंडिया बुक’ में शामिल किया गया है.
बेटा हमेशा से चिह्न, निशान और लोगो में रूचि रखता था- मां
गुंबर ने ‘गल्फ न्यूज’ को बताया, ‘‘बचपन से ही मैं और मेरे पिता रॉकेट, विमान, भवन और वाहनों के प्रतिरूप बनाने पर काफी समय खर्च करते थे. मैं कई विमानों के पिछले हिस्से की पहचान कर पाने में सक्षम था और मेरी मां पावर प्वाइंट स्लाइड्स में इनको एकजुट करने में मदद करती थी. इसलिए मैं तेजी से उनकी पहचान कर सकता हूं.’’ उसकी मां मोनिशा ने बताया कि उनका बेटा हमेशा से चिह्न, निशान और लोगो में रूचि रखता था.
यह भी पढ़ें-किसानों के आंदोलन के बीच कल अन्नदाताओं से बात करेंगे पीएम मोदी | जानें- कैसी है बीजेपी की तैयारी
बेहोश बुजुर्ग महिला श्रद्धालु को 6 किलोमीटर तक पीठ पर लादकर आए कांस्टेबल शेख अरशद, डीजीपी ने की तारीफ