नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का खतरा अभी भी बना हुआ है. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हजारों लोगों की देश में रोजाना मौत हो रही है. इस बीच कई राज्यों ने सुरक्षा को तवज्जो देते हुए 12वीं क्लास की परीक्षा भी रद्द कर दी है. अब इन राज्यों में हिमाचल प्रदेश का नाम भी जुड़ गया है.


कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में 12वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द कर दिया है. कैबिनेट की बैठक में ये फैसला किया गया है. राज्य सरकार का कहना है कि केंद्र की तर्ज पर छात्रों को प्रमोट किया जाएगा.


कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया


इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राज्य में 14 जून तक के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अब तक 1.93 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.


वहीं हिमाचल प्रदेश राज्य में अब तक 1.8 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज भी किया जा चुका है. वहीं 9700 से ज्यादा फिलहाल एक्टिव कोरोना केस हैं. इसके अलावा राज्य में अब तक 3200 से ज्यादा लोगों की कोरोना के कारण जान भी जा चुकी है.


यह भी पढ़ें: सोमवार से दिल्ली में चलेगी मेट्रो, जानें कितनी ट्रेनें चलेंगी और स्टेशन पर कितना इंतज़ार करना होगा