1. सोलहवीं लोकसभा के आखिरी दिन पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि पहली बार गले लगने और गले पड़ने का फर्क पता चला. आंखों की गुस्ताखियों का खेल भी देखा.https://bit.ly/2UR7k1C


2. लोकसभा में आखिरी दिन मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनें. पीएम मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया से भारत आत्मनिर्भर बना है और अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है. मुलायम सिंह यादव ने और काम करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं.https://bit.ly/2RZRNLo


3. कैग ने कहा है कि मोदी सरकार के दौरान हुआ राफेल लड़ाकू विमान का सौदा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा की गई पेशकश की तुलना में 2.86 प्रतिशत सस्ता है. हालांकि, रिपोर्ट में विमान के दाम नहीं बताए गए हैं.https://bit.ly/2TMvIl7 अरुण जेटली ने कहा कि 'महाझूठबंधन' का झूठ बेनकाब हो गया और सत्य की जीत हुई. वहीं कांग्रेस आरोपों से पीछे हटने को तैयार नहीं है.https://bit.ly/2Ss9mZo


4. सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पास करवाने में नाकामयाब रही. जिसमें नागरिकता (संशोधन) विधेयक और तीन तलाक जैसे दो अहम बिल शामिल हैं. दोनों ही बिल को लोकसभा की मंजूरी मिल चुकी थी लेकिन आज भी सरकार इसे राज्यसभा में पारित नहीं करवा सकी. तीन जून को 16 वीं लोकसभा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद ये दोनों विधेयक निष्प्रभावी हो जाएंगे.https://bit.ly/2GFSdVd


5. जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए. मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारुद समेत संदेहास्पद सामग्री बरामद की गई है.https://bit.ly/2GG5Val