1. तमिलनाडु के थेनी में पीएम मोदी ने डीएमके-कांग्रेस गठजोड़ पर तंज कसते हुए कहा कि जो घोर शत्रु थे उन्होंने हाथ मिला लिए हैं. पीएम मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिता वित्त मंत्री बने और बेटे ने देश लूट लिया. जब कभी वे सत्ता में आते हैं देश लूटते हैं.https://bit.ly/2UgKVdo
2. कांग्रेस ने फ्रेंच अखबार का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर फिर हमला बोला है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राफेल पर डील के बाद फ्रांस में अंबानी की कंपनी का 1100 करोड़ रूपये से ज्यादा का टैक्स माफ हुआ. अनिल अंबानी की कंपनी ने कहा कि यह मामला 10 साल पुराना है और नियम के मुताबिक ही सेटेलमेंट हुआ.https://bit.ly/2GdLIa1
3. दिल्ली में सीलिंग को लेकर एक बार फिर बवाल हुआ है, मायापुरी इलाके में एनजीटी के आदेश के बाद सुरक्षा बलों की टीम फैक्ट्रियों में सीलिंग के लिए गई थी. यहां सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों में मारपीट हुई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने वीडियो ट्वीट करके बीजेपी पर निशाना साधा है.https://bit.ly/2P8YnPD
4. बसपा सुप्रीमो मायावती ने 'अली' और 'बजरंगबली' को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि योगी की पार्टी को ना तो 'अली' का और ना ही 'बजरंगबली' का वोट पड़ेगा. उन्होंने कहा, 'इस बार चुनाव में नमो नमो वाले जा रहे हैं और जय भीम वाले आ रहे हैं जिनकी इस समय देश को काफी ज्यादा जरूरत भी है.'https://bit.ly/2Z8C6WR
5. जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया जो कई आम नागरिकों और पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल थे. https://bit.ly/2v3y3xq