YouTuber से मिलने की दीवानगी, 300 KM साइकिल चलाकर दिल्ली पहुंचा 13 साल का मासूम, पुलिस ने ऐसे ढूंढ़ निकाला
पटियाला से एक 13 साल का मासूम बच्चा 5 अक्टूबर को घर पर बिना बताए दिल्ली पहुंच गया. परिजनों ने पुलिस को शिकायत की. बताया गया कि बच्चा यूट्यूबर से मिलने दिल्ली आ गया था.

Patiala To Delhi: सोशल मीडिया का क्रेज बड़ों में ही नहीं बल्कि बच्चों में भी काफी ज्यादा है. यही वजह है कि 13 साल का एक बच्चा पटियाला (Patiala) से साइकिल चलाते हुए 300 किलोमीटर का सफर तय कर दिल्ली (Delhi) पहुंच गया. वजह थी एक यूट्यूबर से मुलाकात.
इस बच्चे ने यह सफर 3 दिनों में तय किया. हालांकि, बच्चे को दिल्ली में वह यूट्यूबर नहीं मिला, क्योंकि वह दुबई (Dubai) गया हुआ था. उधर, दूसरी ओर बच्चे के परिवार, पटियाला पुलिस और दिल्ली पुलिस ने बच्चे को तलाशने में पूरी ताकत लगा दी और आखिरकार बच्चा मिल ही गया. बच्चे को दिल्ली से पीतमपुरा इलाके से बरामद किया गया.
4 अक्टूबर को हुआ था लापता
दिल्ली के नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया की 4 अक्टूबर को पंजाब के पटियाला से एक 13 साल का छात्र अपने स्कूल जाने के बजाय पॉपुलर यूट्यूबर निषाय मल्हान से मिलने के लिए करीब 300 किलोमीटर की दूरी तय करके साइकिल पर दिल्ली आ गया, क्योंकि वो उसके वीडियो से बहुत इंस्पायर था. डीसीपी ने बताया कि परिवार को जब बच्चा नहीं मिला तब परिवार ने पंजाब के अनाज मंडी थाने में शिकायत दी.
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
उन्होंने बताया कि पटियाला पुलिस की तरफ से जांच हुई, जिसके बाद दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के मौर्या एन्क्लेव थाने में जानकारी दी गई, क्योंकि वो यूट्यबर दिल्ली के पीतमपुरा में रहता है. इस जानकारी के आधार पर नॉर्थ वेस्ट पुलिस की टीम पंजाब से लापता हुए बच्चे की तलाश में जुट गई. सभी आरडब्ल्यूए के व्हाट्सएप ग्रुप्स में जानकारी साझा की गई और सभी संभावित रूट्स के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए.
7 अक्टूबर को मिला बच्चा
डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि यूट्यूबर के रिहायशी इलाके के पास एक फुटेज में साइकिल पर सवार वो लड़के दिखे. जांच में पता चला कि यूट्यूबर अपने अपार्टमेंट में मौजूद नहीं था और वो अपने फैमिली फंक्शन में शामिल होने दुबई गया था. टीम ने बच्चे के बारे में पटियाला पुलिस को सूचना दी. शुक्रवार को शाम लगभग 5 बजे परिवार से बच्चे को मिला दिया. बच्चे के मिलते ही परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें- Delhi News: कलयुगी बेटे ने पैसे के लिए बूढ़े माता-पिता को चाकू और पेंचकस से गोद डाला, पिता की मौत, मां घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

