नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से देश में कई लोगों को सदमा पहुंचा है. लाखों फैन्स उनके यूं चले जाने से दुखी हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ के क्षुब्ध सेक्टर-7 निवासी एक छात्रा को सुशांत की मौत से इस कदर सदमा पहुंचा कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उसने लिखा है कि सुशांत का चला जाना अच्छा नहीं लगा और इसलिए फांसी लगा रही हूं.


पुलिस ने इस केस की जांच अब शुरू कर दी है. इस पूरी घटना के बारे में बताते हुए पुलिस ने कहा कि सेक्टर-7 में रहने वाली 13 वर्षीय एंजेला ने बुधवार की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिस जगह यह घटना हुई वहां सुसाइड नोट मिला है.





पुलिस ने बताया कि घटना के समय उसके माता-पिता व भाई-बहन रेलवे कॉलोनी दुर्ग गए हुए थे और जब वह लोग लौटे तो दरबाजा किसी ने नहीं खोला. इसके बाद पिता ने खिड़की से देखा तो बेटी फंदे से लटकी हुई थी.


भिलाई नगर TI श्रीनाथ त्रिपाठी ने कहा, ''13वर्ष की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में उसने लिखा है "सुशांत_सिंह_राजपूत (बॉलीवुड एक्टर) के जाने से काफी दुखी हूं इसलिए आत्महत्या कर रही हूं." लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच जारी है.''