जम्मू: सोमवार को जम्मू-कश्मीर में कोरोना से संक्रमित 132 नए मामलों के साथ ही प्रदेश में इस महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या छह हजार के पार हो गयी है. इसके साथ ही सोमवार को कोरोना संक्रमित तीन और मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 86 पहुंच गयी है.
केंद्र शासित प्रदेश में इस महामारी में पीड़ित लोगों की संख्या 6088 हो गयी है. कोरोना संक्रमित जो नए मामले सामने आए उनमें 25 की ट्रेवल हिस्ट्री थी जबकि सुरक्षाबलों से जुड़े तीन जवान, तीन ग्रेफ कर्मचारी और एक डॉक्टर की भी सोमवार को इस वायरस से संक्रमित होने ही पुष्टि हुई है.
प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को श्रीनगर से 22 और शोपिया में 22 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए. इसके इलावा बड़गाम में 20, बारामुल्ला में 18, कुपवाड़ा में 13, कुलगाम में 12, पुलवामा में 10, पुंछ में 5 जबकि जम्मू जिले में एक मामला सामने आया है.
देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए करीब 15 हजार नए मामले
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4 लाख 40 हजार के पार जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14 हजार 933 नए मामले सामने आए और 312 लोगों की मौत हुईं है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 4 लाख 40 हजार 215 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 14011 की मौत हो चुकी है, जबकि दो लाख 48 हजार 190 लोग ठीक भी हुए हैं.
ये भी पढ़ें-