मुंबई: महाराष्ट्र में जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इज़ाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटो में यहां संक्रमण के 3,390 नए मामले सामने आए. वहीं 120 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1,07,958 पहुंच गई है. इस जानलेवा वायरस से अब तक महाराष्ट्र में लगभग 4,000 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
मुंबई में पिछले 24 घंटे में आए 1,395 पॉजिटिव मामले
मुंबई में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. राज्य के 50 फीसद से ज्यादा मामले यहीं से सामने आए हैं. पिछले 24 घंटो में यहां कोरोना के 1,395 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं 79 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही शहर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 58 हज़ार के पार चली गई है, जिसमें 28,959 एक्टिव केस हैं. मुंबई में जहां 26,986 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, वहीं 2190 लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं.
पिछले कुछ वक्त से मुंबई के धारावी में कोरोना से काफी बुरा हाल था. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में यहां काफी सुधार हुआ है. पिछले 24 घंटो में यहां सिर्फ 13 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 2,043 हो गई है. इसमें 77 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
पिछले 24 घंटो में इन राज्यों में आए इतने पॉजिटिव केस
दिल्ली- 2,224 नए मामले, 56 लोगों की मौत
हरियाणा- 459 नए केस, 10 लोगों की मौत
राजस्थान- 293 नए मरीज़, 10 लोगों की मौत
गुजरात- 511 नए मामले, 29 लोगों ने तोड़ा दम
तेलांगना- 237 नए केस, तीन लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर- 163 नए केस
पश्चिम बंगाल- 38 नए मामले, 12 लोगों की मौत
पंजाब- 77 नए मरीज़
तमिलनाडु- 1,974 नए केस, 38 लोगों की गई जान
कर्नाटक- 176 नए मामले, पांच लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटो में सामने आए 11 हजार 502 नए मामले
देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं. पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 11 हजार 502 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले एक दिन में 325 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में मरने वालों का आंकड़ा 9 हजार 520 पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक तीन लाख 32 हजार 434 मामले सामने आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: जम्मू में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने लगाए 1200 रक्त दान शिविर