अमरावती: आंध्र प्रदेश में मंगलवार को बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में 1,395 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए. इससे यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8.56 लाख हो गई है. राज्य में इस दौरान 2,293 से अधिक मरीज स्वस्थ हुए, जिससे यहां सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 16,985 रह गई है.
राज्य में अब तक 8.32 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं इस दौरान 9 संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ राज्य में वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 6,890 हो गई.
जम्मू-कश्मीर में कोरोना 572 नए मामले
जम्मू और कश्मीर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 572 नए मामले सामने आए, जिससे इस केंद्रशासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 103,581 हो गई है. सूचना और जनसंपर्क विभाग की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि 572 नए मामलों में, 191 मामले जम्मू संभाग से और 381 मामले कश्मीर संभाग से हैं.
प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,604 हो गई है. वायरस से अब तक 96,392 मरीज पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 5,585 है, जिनमें से 1,660 मामले जम्मू संभाग से और 3,925 कश्मीर संभाग से हैं.