1. राफेल डील की सीबीआई जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा. कोर्ट ने कहा कि कीमत पर चर्चा तभी होगी जब हम इसकी इजाजत देंगे. आज सुप्रीम कोर्ट में करीब 5 घंटे तक सुनवाई चली. कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं और सरकार के साथ-साथ वायुसेना अधिकारियों से भी विस्तार से उनका पक्ष सुना.https://bit.ly/2RRH0mI


2. राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज होने के बीच बीजेपी के एक मौजूदा सांसद हरीश मीणा और विधायक हबीबुर्रहमान बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए.https://bit.ly/2QOrTtW वहीं आज अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में वह खुद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट चुनावी मैदान में उतरेंगे. https://bit.ly/2QFzR8J


3. इसरो ने बुधवार को संचार उपग्रह जीसैट-29 को लॉन्च किया. इस उपग्रह को बुधवार शाम 5 बजकर 8 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया. इस संचार उपग्रह जीसैट-29 को लॉन्च करने के लिए जीएसएलवी-एमके 3 रॉकेट का प्रयोग किया गया है. इसरो के चेयरमैन के. सिवान ने कहा, 'भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत में ये अपनी सेवाएं प्रदान करेगा.'https://bit.ly/2OJflST


4. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी ने बुधवार को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी 129वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की अगुवाई में संसद सदस्यों ने भी संसद भवन के सेंट्रल हाल में प्रथम प्रधानमंत्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए.https://bit.ly/2OJ1Pim


5. आज दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की इटली में कोंकणी रीति रिवाज से शादी हुई. दोपहर 2 बजे से ही शादी की रस्में इटली के लेक कोमो के किनारे बने खूबसूरत विला देल बलबियानेलो में शुरू हो गई थीं. इस शादी में करीब 30 से 40 मेहमानों के शामिल होने की बात कही जा रही है. https://bit.ly/2QH0Wsp


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.