अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने सीरिया में हमला किया है. हमला राजधानी दमिश्क और उसके आस-पास के इलाकों में किया गया है. हमले में राजधानी के आस-पास मौजूद सीरियाई सेना और 'केमिकल रिसर्च सेंटर' को निशाना बनाया गया है. सीरियाई सेना ने भी जवाबी हमला किया है. एक रूसी दूत ने चेतावनी दी है कि हमले के परिणाम के लिए तैयार रहें. पूरी खबर के लिए क्लिक करें.
विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव होंगे. इस चुनाव के हंगामेदार रहने के आसार हैं. चुनाव में मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया की साख दांव पर है. चुनाव सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में होंगे. इसमें कुल 273 लोग अपना वोट डालेंगे. पूरी खबर के लिए क्लिक करें.
कठुआ और उन्नाव गैंगरेप पर आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि देश की बेटियों को न्याय मिलकर रहेगा. विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर उनकी चुप्पी को लेकर निशाना साध रहा था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी से सवाल भी पूछे थे. पूरी खबर के लिए क्लिक करें.
भारत की महिला बॉक्सर मैरी कॉम ने कॉमवेल्थ गेम्स में नया इतिहास रच दिया है. मैरी कॉम कॉमनवेल्थ गेम्स के बॉक्सिंग इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. मैरी कॉम ने मुक्केबाजी के फाइनल में इंग्लैंड की क्रिस्टिना ओ हारा को 5-0 से मात देकर पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. पूरी खबर के लिए क्लिक करें.
अब्राहम डिविलियर्स (57) और क्विंटन डी कॉक (45) की बेहतरीन पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शुक्रवार को आईपीएल-11 में अपना जीत का खाता खोला है. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान बेंगलोर के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे RCB ने तीन गेंद बाकी रहते हुए छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. पूरी खबर के लिए क्लिक करें.