नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी कर हरिद्वार के कुंभ मेले से लौटने वाले दिल्ली के सभी निवासियों के लिए 14 दिनों का क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), जीएनसीटीडी ने कहा कि कुंभ मेले से लौटने वाले दिल्लीवासियों को 14 दिन होम क्वारंटीन रहना होगा.


आदेश में आगे कहा गया है कि 4 अप्रैल से 17 अप्रैल तक हरिद्वार के कुंभ मेले से आने वाले सभी दिल्ली निवासियों को दिल्ली सरकार के पोर्टल पर दिए लिंक पर डिटेल अपलोड करने होंगी. इसमें नाम, दिल्ली का पता, कॉन्टैक्ट नंबर, आईडी प्रूफ, जाने और आने की तारीख शामिल होगी. वहीं,17 अप्रैल के बाद से 30 अप्रैल तक कुंभ मेले में जाने वाले लोगों को भी यह डिटेल्स देनी होंगी.


 डिटेल्स नहीं देने पर संस्थागत क्वॉरंटीन भेजा जाएगा
आदेश में कहा गया है कि यदि कुंभ में जाने के बाद दिल्ली लौटने वाले कोई व्यक्ति ने डिटेल्स सबमिट नहीं करता है तो उसे 14 दिनों के लिए संस्थागत सरकारी क्वॉरंटीन में भेजा जाएगा. 


मध्य प्रदेश में भी कुंभ से लौटने वालों किया जाएगा क्वॉरंटीन
मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार को सभी जिला कलेक्टरों को हरिद्वार के कुंभ मेले से लौटने वाले लोगों को क्वॉरंटीन करने का निर्देश दिया. राज्य सरकार ने कहा कि कुंभ से आने वाले सभी लोगों को अपने पहुंचने की सूचना जिला कलेक्टर को देनी होगी.
 
गुजरात में मेले से आए लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य 
वहीं, गुजरात सरकार ने कुंभ मेले से लौटने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. शनिवार को मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहा कि  हरिद्वार में कुंभ मेले से गुजरात लौटने वाले भक्तों को उनके गांवों में डायरेक्ट एंट्री नहीं दी जाएगी. मेले से वापस लौटने वाले सभी लोगों को आरटी–पीसीआर टेस्ट कराना होगा.


यह भी पढ़ें


India Corona Cases Update: 24 घंटे में रिकॉर्ड 2.61 लाख नए मामले, एक्टिव केस 18 लाख के पार


दिल्ली एयरपोर्ट के पास DRDO का कोविड अस्पताल तैयार, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ 500 ICU बेड की व्यवस्था