नई दिल्ली: मंगलवार रात अचानक आए तेज तूफान ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. 98 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाओं में शहर और आस पास के इलाके के ट्रैफिक का बुरा हाल कर दिया है. जानकारी के मुताबिक इस तूफान में 14 लोगों की जान गई है.


तेज हवा के कारण कई पेड़ सड़क पर खड़ी कारों के ऊपर गिर गए, लोगों के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. तूफान की वजह से मोबाइल टॉवर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं जिससे मोबाइल और इंटरनेट सेवा बाधित है. तूफान को लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है.


कल देर शाम पश्चिम बंगाल में दो बड़े तूफान आए. पहला तूफान 7 बजकर 42 मिनट पर आया और दूसरा तूफान 7.55 मिनट पर आया. इन दोनों तूफान में हवाएं करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थीं.


तूफान की वजह से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है. हावड़ा स्टेशन पर प्लेनफॉर्म नंबर 19 और 20 के बीच बने फुटओवर ब्रिज के गिरने की भी खबर है. अच्छी बात ये रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.