1. भारत के दबाव में आखिर पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे को लेकर प्रमुख मांगों को मान लिया है. अब भारतीय सिख श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होगी. वहीं हर दिन लगभग पांच हजार श्रद्धालु करतारपुर साहिब में जाकर मत्था टेक सकेंगे. इसके अलावा भारत ने खालिस्तान मुद्दे पर पाकिस्तान को एक डोसियर सौंपकर साफ शब्दों में कहा कि इस गलियारे का इस्तेमाल भारत विरोधी प्रोपगेंडा के लिए न हो. https://bit.ly/2xKFJ8W
2. इसरो ने चंद्रमा पर भारत के दूसरे मिशन यानी चंद्रयान-2 के सफल प्रक्षेपण की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी उपकरणों की जांच का काम भी पूरा हो चुका है. चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण 15 जुलाई को तड़के 2 बजकर 51 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया जायेगा. https://bit.ly/2GbBdoE इसरो के इतिहास में यह पहली बार होगा जब किसी मिशन की कमान पूरी तरह महिलाओं के हाथ में है. इस पूरे प्रोजेक्ट की डायरेक्टर का नाम मुथैया वनिता है. https://bit.ly/2xKpNn5
3. पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर से तनातनी के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. बड़ी बात यह है कि सिद्धू ने 10 जून को ही पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन आज उन्होंने ट्वीट करके अपना इस्तीफा सार्वजनिक किया. सिद्धू ने अपना इस्तीफा कैप्टन को नहीं बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी को सौंपा था. https://bit.ly/32u3gcj
4. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य कैबिनेट में शामिल चार नए मंत्रियों को सोमवार को उनके विभाग आवंटित किए जाएंगे. वहीं पूर्व में विपक्ष के नेता रहे चंद्रकांत कावलेकर को उपमुख्यमंत्री के तौर पर नामित किया जाएगा. राज्य विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को शुरू होगा. https://bit.ly/2Lm1KUi
5. लॉर्ड्स में चल रहे क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में निकोल्स और लैथम की अच्छी बल्लेबाज़ी के दम पर न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य रखा है. इंग्लैंड के लिए लियम प्लंकेट और क्रिस वोक्स ने तीन-तीन विकेट झटके. जो टीम खिताब जितेगी, क्रिकेट के इतिहास में ये खिताब पहली बार उनके नाम होगा. https://bit.ly/2JFQX43
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट विश्वकप से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.