कस्टम विभाग ने दिल्ली एयरपोर्ट पर दो जाम्बियन नागरिकों से 14 किलो हेरोइन बरामद किया है. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 98 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हेरोइन बरामद करने के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. वहीं, इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
इस संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि एयरपोर्ट पर बैग चेक करने के दौरान एक्स-रे मशीन में कुछ संदिग्ध और आपत्तिजनक तस्वीर दिखाई दी थी, जिसके बाद दोनों के बैग की तलाशी ली गई. सामानों की जांच में उसके पास से 14 किलो सफेद पाउडर मिला. जांच करने पर पता चला कि यह सफेद पाउडर हेरोइन है.
98 करोड़ रुपये है इसकी कीमत
इंटरनेशनल मार्केट में इस 14 किलो हेरोइन की कीमत 98 करोड़ रुपये बताई जाती है. हेरोइन बरामद करने के बाद से ही पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है. एक अधिकारी ने बताया, "हमने जब उसके सामानों की जांच की तो उसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुआ. हमें पहले से ही दोनों पर शक था और जब हमने उसके सामानों की जांच की तो हमारा शक यकीन में बदल गया." अधिकारी ने आगे बताया कि, दोनों को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है और अब विस्तार से जानकारी जुटना में लग गई है. पुलिस दोनों से उसके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है. साथ ही साथ ये भी पता लगा रही है कि इतनी मात्रा हेरोइन उनके पास आया कैसे.
ये भी पढ़ें :-