गंगटोक: सिक्किम में शुक्रवार को 14 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक और सचिव डॉ. पेम्पा टी भूटिया ने कहा कि सभी नए मरीज पूर्वी सिक्किम जिले के विभिन्न पृथक केंद्रों में पाए गए हैं. उन्होंने बताया, ‘‘नौ मरीज रानीपूल इलाके में बहाई स्कूल पृथक केंद्र में, तीन एपिका गार्डन में और दो पीएनजी स्कूल में सामने आए हैं.’’


कोरोना वायरस के 24 मरीज़ों का इलाज जारी


अधिकारी ने बताया कि उन्हें एसटीएनएम अस्पताल के कोविड-19 पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है. भूटिया ने बताया कि तीन पृथक केंद्रों को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है. सिक्किम में अभी कोविड-19 के 24 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि तीन मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं.


देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 297535 जा पहुंची


आपको बता दें, देश भर में कोरोना संक्रमितों के मामले में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही हैं. संक्रिमितों की संख्या बढ़कर 297535 हो गई है. वहीं इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों का आकड़ा 8498 हो गया है.


ये भी पढ़े.


राहुल गांधी ने अमेरिका के डिप्लोमेट निकोलस बर्न्स से की बातचीत, कोरोना सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा


महाराष्ट्र: ठाकरे सरकार के तीसरे मंत्री कोरोना संक्रमित, अब धनंजय मुंडे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई