मुंबई में 14 साल के बच्चे को बेचनी पड़ रही है चाय, जानिए उसके पीछे की भावुक कहानी
मुंबई में एक 14 साल के बच्चे को अपनी पढाई बीच में ही छोड़नी पड़ी हैसुब्हान इनदिनों भिंडी बाजार इलाके में एक चाय की दुकान पर काम करता नजर आता है
![मुंबई में 14 साल के बच्चे को बेचनी पड़ रही है चाय, जानिए उसके पीछे की भावुक कहानी 14-year-old child has to sell tea in Mumbai, know the story behind it मुंबई में 14 साल के बच्चे को बेचनी पड़ रही है चाय, जानिए उसके पीछे की भावुक कहानी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/31170204/9mfd0cc_ravindra-jadeja-sakshi-dhoni-instagram_625x300_30_October_20.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में लोग बेरोजगार हुए हैं. भारत में भी कई लोगों की नौकरियां छूट गई हैं. साथ ही कई लोग बेघर भी हुए हैं. इसी बीच एक मामला निकलकर सामने आया है. मुंबई में एक 14 साल के बच्चे को अपनी पढाई बीच में ही छोड़नी पड़ी है. वजह ये रही कि लॉकडाउन की वजह से लॉकडाउन में नौकरी छूट गई और बहन की ऑनलाइन क्लास का खर्च भी बढ़ गया. इसलिए उसने तय किया की वो पढाई छोड़कर अपनी बहन को पढ़ाएगा. उसने अब चाय बेचना शुरू किया है.
12 साल पहले हुई थी पिता की मौत
मुंबई का रहने वाला सुब्हान इनदिनों भिंडी बाजार इलाके में एक चाय की दुकान पर काम करता नजर आता है. वह हाथों में चाय के गिलास लेकर दुकान-दुकान में जाकर चाय बांटता है. जो भी पैसा मिलता है, उससे वह अपने परिवार की मदद करता है. उसने बताया कि उसके पिता की 12 साल पहले मौत हो गई थी. उसकी बहनें ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई करती हैं. वह भी अपनी पढ़ाई स्कूल दोबारा खुलने पर शुरू करेगा.” उसने बताया कि उसकी मां बस कंडक्टर के तौर पर काम करती थी.
रोज मिल जाते हैं 300-400 रूपए
उसने बताया की अगर पूरे दिन मेहनत करूं तो 300-400 रूपए मिल जाते हैं, जिससे वह अपना घर चला पाता है. उसने ये भी बताया कि घर खर्च के बाद वो थोड़ी रकम आगे के लिए भी बचाकर रखता है ताकि भविष्य में काम आ सके.
लोग मदद के लिए आए सामने
सुब्हान की कहानी सुनने के बाद कई लोग उसकी मदद के लिए भी सामने आए हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब लोग ऐसी कहानियां सुनकर मदद के लिए सामने आए हों. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली में भी 'बाबा का ढाबा' के संचालक की कहानी सुनकर लोगों ने उनकी मदद की थी. लोगों को उनका खाना भी काफी पसंद आया था.
ये भी पढ़ें :-
क्या Baba Ka Dhaba के साथ Swad Official के Gaurav Wasan ने किया Money Fraud? l ABP Uncut
विवादों में घिरी अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का बदला गया नाम, फिल्म निर्माताओं ने लिया फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)