Coronavirus in Delhi: दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,410 नए मामले सामने आए और महामारी से 14 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर गिरकर 2.45 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,43,933 पर पहुंच गई, जबकि मृतकों की संख्या 25,983 हो गई.


स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, एक दिन पहले की गई कोविड-19 जांच की संख्या 57,549 थी. दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 1,604 मामले दर्ज किये गये थे, जबकि 17 और मरीजों की मौत हुई थी. गत 13 जनवरी को संक्रमितों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद दिल्ली में दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट आई है.


वहीं देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 21 लाख 88 हजार से ज्यादा हो गई है. भारत में वर्तमान में 12 लाख 25 हजार से ज्यादा कोरोना एक्टिव मामले हैं. वहीं अभी तक 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल इस दौरान 4 करोड़ 4 लाख 61 हजार से ज्यादा मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं.


वहीं देशभर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत अभी तक 169 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. देशभर में 89 करोड़ 97 लाख 98 हजार 864 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. वहीं 72 करोड़ 51 लाख 53 हजार 271 लोगों को दूसरी डोज मिल गई है.


इसे भी पढ़ेंः
रहें ना रहें हम, महका करेंगे: चली गईं सबकी लता दीदी, महानायक बोले अब स्वर्ग में गूंजेगी उनकी मधुर आवाज


 


Lata Mangeshkar last Post: लता मंगेशकर ने आखिरी बार पोस्ट किया था ये वीडियो, पिता को याद कर हुईं थीं इमोशनल