नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज आठ हैंडग्रेनेड (हथगोले) के साथ एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इन हथगोलों का इस्तेमाल जम्मू और नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के दौरान इस्तेमाल करने की योजना थी.


जम्मू जोन के आईजीपी डॉक्टर एसडी सिंह जमवाल ने कहा, "इससे पहले कि शहर में किसी ठिकाने में हथगोले छिपा देता, हमने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसने पूछताछ में बताया कि इन हथगोलों का इस्तेमाल 15 अगस्त को जम्मू और दिल्ली में किया जाना था." इस बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम कुछ देर में जम्मू पहुंचेगी. जहां गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ करेगी.





दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी इरफान हसन वानी को रविवार को गांधी नगर क्षेत्र में कॉन्वेंट क्रॉसिंग के पास गिरफ्तार किया गया. आतंकवादी के पास से 60,000 रुपये की नकदी भी बरामद हुई है.


PM मोदी सब कुछ पहन लेते हैं लेकिन मुस्लिम टोपी और हरे रंग से उन्हें परहेज है: शशि थरूर


अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी की पहचान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में अवंतीपुरा निवासी अरफान वानी के रूप में हुई है. ऐसी खुफिया सूचना है कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के कश्मीरी आतंकवादियों की 15 अगस्त को जम्मू और नई दिल्ली में आतंकवादी हमले करने की योजना है. इस सूचना के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है.


पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद जम्मू में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. आतंकवादी से उसकी योजना और शहर में और शहर से बाहर उसके संपर्कों के बारे में पूछताछ की जा रही है.


जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 35A पर SC में सुनवाई टली