नई दिल्ली: कोरोना काल में देश आजादी की 73वीं सालगिरह मना रहा है. देशभर में कोरोना वायरस के असर के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर तमाम नियम लागू हैं. इन्हीं के बीच देश आजादी का जश्न भी मना रहा है. कोरोना संकट में घिरे देश को लाल किले से होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से काफी उम्मीदें हैं. हर कोई जानना चाहता है कि प्रधानमंत्री अपने भाषण में देश के लिए क्या कहेंगे. पीएम मोदी क्या कहेंगे यह तो अभी किसी को नहीं पता है लेकिन कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन पर प्रधानमंत्री मोदी तवज्जो दे सकते हैं.


जानें अपने भाषण में किन मुद्दों पर बोल सकते हैं प्रधानमंत्री


कोरोना वायरस


लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का मुख्य केंद्र कोरोना संकट हो सकता है. प्रधानमंत्री लाल किले से कोरोना संकट को लेकर सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दे सकते हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री कोरोना के चलते जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि देंगे. साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले योद्धाओं डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों को धन्यवाद देंगे.


प्रधानमंत्री भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर बड़ी जानकारी साझा कर सकते हैं. इसके साथ ही भारत स्वदेशी वैक्सीन को लेकर किस इस स्तर है प्रधानमंत्री इस पर देश को जानकारी दे सकते हैं.


डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत संभव


प्रधानमंत्री नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की शरुआत कर सकते हैं. इसके लिए तहत प्रत्येक नागरिक के लिए हेल्थ आईडी बनायी जाएगी जिसमें उनका स्वास्थ्य से जुड़ा पूरा डाटा रहेगा. डॉक्टर और इलाज से जुड़ी सभी जानकारियां भी होंगी.


चीन सीमा पर तनाव


प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में चीन सीमा पर हुए तनाव का जिक्र भी कर सकते हैं. पीएम गलवान में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. भारत की सहिष्णुता को सुरक्षित रखने को लेकर प्रधानमंत्री देश को विश्वास दिलाएंगे. इसके साथ ही रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को लेकर भी जानकारी दे सकते हैं.


देश के आर्थिक हालात


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के आर्थिक हालात की जानकारी लाल किले से देश के सामने रख सकते हैं. कोरोना संकट के बीच देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है. कमजोर अर्थव्यस्था के बीच जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी कुछ बड़े एलान भी कर सकते हैं.


जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के लिए किसी पैकेज का एलान भी कर सकते हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री 'आत्मनिर्भर भारत' की महत्ता बताते हुए इसे कैसे अंजाम देना है, इसका रास्ता भी बता सकते हैं.


शिक्षा क्षेत्र


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में शिक्षा क्षेत्र पर विशेष जोर दे सकते हैं. हाल ही में लॉन्च हुई नई एजूकेशन पॉलिसी की जानकारी प्रधानमंत्री लाल किले से देश को दे सकते हैं.


देश में बाढ़, बारिश और आपदा


देश के कई राज्य इस वक्त मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ से जूझ रहे हैं. बिहार, झारखंड, असम, केरल, महाराष्ट्र समेत कई ऐसे राज्य हैं जहां पानी अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. प्रधानमंत्री अपने भाषण में बाढ़ की समस्या का भी जिक्र कर सकते हैं.


एक राष्ट्र, एक कार्ड


प्रधानमंत्री मोदी लाल किले की प्राचीर से एक राष्ट्र एक एक कार्ड (वन नेशन, वन कार्ड) योजना के बारे में बता सकते हैं. इस योजना के कोरोना संकटे के दौरान किस तरह प्रवासी मजदूरों की मदद की, इसका जिक्र भी हो सकता है.


आजादी के जश्न को लेकर खास इंतजाम


एक तरफ जहां आजादी का जश्न है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना का कहर भी है. स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर किसी तरह का प्रतिबंध तो नहीं है लेकिन इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में देश के सबसे बड़े सार्वजनिक मंच लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी विशेष तैयारियां की गईं हैं. सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सैनिटाइजेशन तक के विशेष इंतजाम किए गए हैं. इस बार सिर्फ चुनिंदा और बेहद महत्वपूर्ण लोगों को ही कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है.


ये भी पढ़ें


Independence Day 2020 LIVE: आज देश मना रहा है अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस


Independence Day 2020: आज 7वीं बार लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, जानें पूरा शेड्यूल