लखनऊ: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के 15 जिले के हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील करने का फैसला लिया है. 15 जिलों में लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर, सहारनपुर, बस्ती शामिल है.


अपर सचिव अवनीश अवस्थी का कहना है कि पूरे ज़िले में जहां पॉज़िटिव केसे आये हैं, वहां ज़्यादा संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करके उस इलाके को सील किया जाएगा. ऐसा लखनऊ और नोएडा के कुछ इलाक़ों में पहले ही किया जा चुका है. इन सभी जिलों के डीएम के साथ मुख्यमंत्री दोपहर तीन बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे.


सील करने का मतलब है कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी को कर्फ्यू पास जारी नहीं होंगे. जरूरी सेवाओं के अलावा किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं होगी. इन जिलों के बॉर्डर पूरी तरह सील कर दिए जाएंगे. मीडियाकर्मियों की एंट्री बैन करने पर भी विचार हो रहा है. विशेष परिस्थिति में ही इजाजत दी जाएगी.


जिलों के हाट स्पाट सील के दौरान जिन्हें छूट मिलेगी


पुलिस, फायर सर्विस
मेडिकल स्टाफ
सफाई कर्मी
कम संख्या में सिविल सप्लाई
घर को की पहचान होगी एरिया में
ड्रोन से सर्वेलांस किया जाएगा
सभी पास कैंसिल होंगे
बैंकिग, किराना दुकान, एटीएम बंद रहेंगे


बड़ी लापरवाही: हॉस्पिटल ने बुखार-सांस वाले रेलवे कर्मचारी को दवा देकर घर भेजा, रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव