हरियाणा: 48 घंटे बाद 57 फुट गहरे बोरवेल से निकाला गया 15 महीने का मासूम नदीम
करीब 48 घंटे बाद 15 महीने के मासूम नदीम को बाहर निकाल लिया गया है. ये बच्चा बुधवार दोपहर 4 बजे से बोरवेल में 57 फ़ीट गहराई पर फंसा हुआ था.
अधिकारियों ने इससे पहले बोरवेल से 20 फुट दूर इसके समानांतर खुदाई शुरू की थी. प्रशासन की योजना सुरंग बनाकर बच्चे को सुरक्षित निकालने की थी. बोरवेल में ‘नाइट विज़न कैमरा’ भी डाला गया था, जिसके जरिए बच्चे की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी.
Visuals: The 18 month-old-boy who had fallen into a 60-feet deep borewell in Hisar's Balsamand village yesterday, has been rescued. #Haryana pic.twitter.com/DMAeoM1tMP
— ANI (@ANI) March 22, 2019
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बच्चे का नाम नदीम है और वह कुछ दोस्तों के साथ खेल रहा था तभी वह अचानक से बोरवेल में गिर गया. बच्चे के पिता मजदूर हैं. स्थिति उसकी स्टेबल बताई जा रही है. कल शाम को बिस्कुट और जूस भी दिया गया था.
रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहीं टीमों ने बोरवेल से 20 फ़ीट की दूरी पर करीब 60 फ़ीट गहरा गड्ढा करने के बाद टनल बनाने का काम किया, जिसने बोरवेल के गड्ढे और इस 60 फ़ीट के गड्ढे को जोड़ा.
यह भी पढ़ें-
येदियुरप्पा पर कांग्रेस के आरोपों को BJP ने गलत बताया, कहा- 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'
बिहार: महागठबंधन में हुआ सीटों का एलान, आरजेडी को 20 और कांग्रेस को 9 सीटें, गया से लड़ेंगे मांझी
वीडियो देखें-