(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना से लड़ने के लिए आइसलैंड ने भारत को भेजे 15 वेंटिलेटर्स और 12,000 फेवीपिराविर टैबलेट्स
कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने के लिए भारत को आइसलैंड का साथ मिला है. आइसलैंड की ओर से 15 वेंटिलेटर्स और 12,000 फेवीपिराविर टैबलेट्स की एक खेप भारत पहुंची. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई है.
नई दिल्लीः कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने के लिए भारत को आइसलैंड का साथ मिला है. आइसलैंड की ओर से 15 वेंटिलेटर्स और 12,000 फेवीपिराविर टैबलेट्स की एक खेप भारत पहुंची. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई है. बता दें कि भारत में कोरोना के कहर दिनों दिन कम होता जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है.
A consignment of 15 ventilators and 12,000 tablets of Favipiravir arrived in India from Iceland early this morning: MEA pic.twitter.com/pzfritPZn5
— ANI (@ANI) June 1, 2021
गौरतलब है कि भारत में मई में 1.2 लाख लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जबकि अप्रैल में 48 हजार 768 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि कई विशेषज्ञों का ऐसा मानना है कि कोरोना से हुई मौतों की संख्या आधिकारिक आंकड़ों से ज्यादा हो सकती है.
मौत के आंकड़ों से हिसाब से देखें तो अमेरिका के लिए सबसे खतरनाक महीन इस साल की जनवरी रही. इस साल जनवरी में अमेरिका में कोरोना के कारण 99,680 लोगों की जान चली गई. वहीं दिसंबर महीने में भी अमेरिका में 83,849 लोगों की मौत हो गई थी.
मौत के मामले में चौथा सबसे बुरा महीना इस साल का अप्रैल ब्राजील के लिए साबित हुआ. इस साल अप्रैल में ब्राजील में कोरोना चलते 82,401 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.