नई दिल्ली: जो नए नोट काले धन वालों के पास से मिल रहे हैं वो पैसे आपको मिलते तो आपको लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ता. पिछले चार दिन में करीब 12 जगहों पर 21 करोड़ का काला धन मिला. इतने पैसे से एक लाख से ज्यादा लोगों को 2-2 हजार मिल जाते.


चेन्नई में माइनिंग कॉन्ट्रैक्टर शेखर रेड्डी के ठिकाने से 166 करोड़ कैश औऱ 127 किलो सोना मिला. कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बिजनेसमैन के सीक्रेट बाथरूम से 5 करोड़ 70 लाख के नए नोट मिले. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के लॉ फर्म के दफ्तर से 13 करोड़ 65 लाख कैश मिला.



पिछले 4 दिन में 21 करोड़ के नए नोट बरामद


लेकिन पिछले चार दिनों में हैदराबाद से 71 लाख, मुंबई के माटुंगा से 85 लाख, गुजरात के पोरबंदर से 21 लाख, गुजरात के ही सूरत से 2 लाख, मध्य प्रदेश के होशंगाबाद से 43 लाख,जबलपुर से करीब 19 लाख, मध्य प्रदेश के ही इंदौर से 8 लाख, राजस्थान के भीलवाड़ा से सवा सात लाख और दिल्ली से सटे गुडगांव से 10 लाख के नए नोट मिले हैं.


जनता लाइन में, काले धन वाले ऐश में


ये पैसे काले धन वालों के थे लेकिन इन पैसों पर हक उन लोगों का था, जो 8 नवंबर के बाद से 2-2 हजार के लिए बैंक और एटीएम की लाइनों में लगे हुए हैं. हमने पिछले 3-4 दिन में 12 जगहों पर नए नोटों की बरामदगी का हिसाब लगाया. 2-2 हजार के करीब 21 करोड़ रुपए जब्त किए गए. छापे में करीब 1 लाख 2-2 हजार के नोट मिले.



जब एटीएम से 2-2 का एक ही नोट एक एटीएम यूजर को मिल रहा है तो आप सोचिए कि अगर ये 21 करोड़ के नोट बैंकिंग सिस्टम में होते तो एक लाख लोगों को कम से कम 2 हजार रुपए मिल जाते. लाइन में घंटों खड़ा नहीं होना पड़ता.


1 लाख लोगों को मिल सकते थे 21 करोड़ रुपए


सरकार के एक और आंकड़े से हिसाब को समझिए. नोटबंदी के बाद 6 दिसंबर तक 400 केस में 130 करोड़ के नोट औऱ जूलरी जब्त हुए. काला धन जब्ती के सारे आंकड़ों को मिला दें तो करीब 150 करोड़ के नोट लोगों को मिलने की बजाय काले धन वालों के हत्थे चढ़ गए. अगर इतने लोगों ने 150 करोड़ 2-2 हजार के नोट बंटते तो साढे सात लाख लोगों को लाइन में नहीं लगना पड़ता.


यह भी पढ़ें


ABP की पड़ताल: देश के तीन बड़े निजी बैंकों के एटीएम में कैश का क्या है हाल?


13 करोड़ 65 लाख की छापेमारी को लाईव देख रहा था लॉ फर्म का मालिक रोहित टंडन!


वायरल सचः क्या पुराने 500-1000 के नोट 15 दिसंबर के बाद नहीं होंगे बैंक में जमा?


आपके पैसे पर काले कुबरों का कब्जा, नोटबंदी के बाद 150 करोड़ के नए नोट जब्त