छत्तीसगढ़ में सामने आए कोरोना संक्रमण के 1525 नए केस, 10 और मरीजों की हुई मौत
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1525 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना से 10 और मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 25 हजार 78 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
रायपुरः देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़े दिख रहे हैं. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1525 नए मामले सामने आए है. राज्य में संक्रमितों हुए लोगों कुल संख्या 3 लाख 25 हजार 678 हो गई है.
505 लोगों ने पूरा किया होम आइसोलेशन
राज्य में सोमवार को 22 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 505 लोगों ने होम आइसोलेशन की अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 10 और मरीजों की मौत हुई है.
सामने आए 1525 नए मामले
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि संक्रमण के 1525 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 349, दुर्ग से 468, राजनांदगांव से 115, बालोद से 20, बेमेतरा से 53, कबीरधाम से 22, धमतरी से 16, बलौदाबाजार से 21, महासमुंद से 39, गरियाबंद से 10, बिलासपुर से 85, रायगढ़ से 18, कोरबा से 44, जांजगीर—चांपा से 19, मुंगेली से पांच, गौरेला पेंड्रा मरवाही से तीन, सरगुजा से 63, कोरिया से 51, सूरजपुर से 24, बलरामपुर से चार, जशपुर से 53, बस्तर से आठ, कोंडागांव से एक, दंतेवाड़ा से चार, कांकेर से 22, नारायणपुर से एक, बीजापुर से पांच और अन्य राज्य से एक मामला है.
3 लाख के पार हुआ आंकड़ा
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 25 हजार 78 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में 3 लाख 12 हजार 511 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 9 हजार 205 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 3962 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 59 हजार 725 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 838 लोगों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ेंः बीजेपी के घोषणापत्र में किए वादों पर जमकर बरसीं ममता, कहा- चुनाव के बाद ये नजर नहीं आएंगे
दिल्ली के सराय काले खां में तनाव बरकरार, ज्वॉइंट कमिश्नर-डीसीपी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात