मुंबई: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,576 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 29,100 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक बयान में कहा कि 49 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1,068 हो गई है.
इसके अलावा शुक्रवार को 505 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. छुट्टी पा चुके लोगों की तादाद अब 6,564 हो गई है. बयान में कहा गया है कि 49 में 36 लोगों की मौत मुंबई में हुई. इसके अलावा संक्रमण के 1,576 नए मामलों में से 933 मामले मुंबई से सामने आए हैं.
राज्य में अब तक दो लाख 50,436 लोगों की जांच की जा चुकी है. वहीं देश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 81970 जा पहुंची है, साथ ही इस महामारी की चपेट में आने से 2649 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़े.
लॉकडाउन 4 में शुरू होगा विमानों का परिचालन? एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ट्वीट ने दिए ये संकेत