Coronavirus in Haryana: हरियाणा में सामने आए संक्रमण के 15,786 नए मामले, 153 मरीजों की मौत
हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,786 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,43,559 हो गई. हरियाणा में संक्रमण की दर 7.17 फीसदी जबकि स्वस्थ होने की दर 79.10 फीसदी है.
![Coronavirus in Haryana: हरियाणा में सामने आए संक्रमण के 15,786 नए मामले, 153 मरीजों की मौत 15786 new cases of Coronavirus infection reported in Haryana and 153 patients died Coronavirus in Haryana: हरियाणा में सामने आए संक्रमण के 15,786 नए मामले, 153 मरीजों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/04/c9d7cd41a48a4d955e66e1ee0234a6a7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चंडीगढ़ः हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,786 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,43,559 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसी अवधि में कोविड-19 से एक ही दिन में सर्वाधिक 153 मरीजों की मौत के साथ ही कुल मृतक संख्या बढ़कर 4,779 तक पहुंच गई.
7 प्रतिशत से ज्यादा है संक्रमण दर
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 1,08,830 मरीज उपचाराधीन हैं. इसके मुताबिक, मौत के मामलों में गुरुग्राम और पानीपत में 16-16, हिसार में 15, जींद में 14, अंबाला में 13, रोहतक में 12, भिवानी में 11 और सिरसा, करनाल और फरीदाबाद में नौ-नौ मरीजों की मौत शामिल है. हरियाणा में संक्रमण की दर 7.17 फीसदी जबकि स्वस्थ होने की दर 79.10 फीसदी है.
देश में 2 करोड़ के पार हुआ संक्रमण
बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आकंड़ा दो करोड़ को पार गया है. अभी तक देश में दो करोड़ 6 लाख 38 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जिसमें से 2 लाख 25 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा बैठें हैं. देश में वर्तमान में 34 लाख 92 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं अभी तक कुल एक करोड़ 69 लाख 19 हजार से ज्यादा लोग इस संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
जम्मू-कश्मीर: नाथीपोरा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)