(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एडीआर रिपोर्ट: राजस्थान विधानसभा में इस बार 158 करोड़पति MLA पहुंचे
लिस्ट में सबसे कम संपत्ति दिखाने वाले विधायकों में सबसे युवा विधायक राजकुमार रोत, मुकेश कुमार भाकर और रामनिवास गावरिया हैं.
जयपुर: राजस्थान की 15 वीं विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित 199 विधायकों में से 158 करोड़पति हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में यह संख्या 145 थी. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के 99 में से 82 विधायक, बीजेपी के 73 में से 58 विधायक, बसपा के छह में से पांच विधायक और 13 में से 11 निर्दलीय विधायक ऐसे हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा बताई है.
आईटी रिटर्न में अपनी कुल संपत्ति घोषित करने वाले अमीर विधायकों में परसराम मोरदिया (172 करोड़ रुपये), उदयल आंजना (107 करोड़ रुपये) और रामकेश (39 करोड़ रुपये) है. वहीं, सबसे कम संपत्ति दिखाने वाले विधायकों में सबसे युवा विधायक राजकुमार रोत, मुकेश कुमार भाकर और रामनिवास गावरिया हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, 59 विधायकों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं पास से 12वीं पास दिखाई है. जबकि, 129 विधायकों की घोषित शैक्षणिक योग्यता स्नातक या तो फिर इससे ऊपर की है. लेकिन, इनमें से सात विधायकों ने खुद को सिर्फ पढ़ा-लिखा बताया है.
यह भी पढ़ें-
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर मामला: मिशेल की वकील ने जताया डर, कहा- मुझे किया जा सकता है गिरफ्तार
देखें वीडियो-