कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक ही दिन में सर्वाधिक 68 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11,009 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.


बुलेटिन के मुताबिक बंगाल में संक्रमण के 15992 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 7,59,942 तक पहुंच गई है. इसके मुताबिक अकेले कोलकाता में कोविड-19 के 26 मरीजों की मौत हो गई और 3,868 नए मामले सामने आए.


पश्चिम बंगाल में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 94,949 हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 9,775 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 48,562 नमूनों की जांच की गई है.


बंगाल में चुनाव


वहीं पश्चिम बंगाल में चुनाव भी चल रहे हैं. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में सोमवार को 34 सीटों पर वोटिंग हुई. कोरोना महामारी के बीच वोटिंग के दौरान वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखा गया और शाम साढे पांच बजे तक 75.06 फीसदी ने वोट डाले गए. इस चरण के दौरान 284 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतपेटी में बंद हो गया. सातवें चरण के दौरान मुर्शिदाबाद और पश्चिम वर्द्धमान जिलों के 9-9, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों के 6-6 और कोलकाता दक्षिण के 4 सीटों पर वोट डाले गए.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कम हो रही कोरोना की रफ्तार, आज आए 48 हजार 700 नए केस लेकिन 524 की हुई मौत