Jammu Kashmir में आज आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के ऑपरेशन का 15वां दिन, पुंछ के वन क्षेत्र में फिर शुरू हुई गोलीबारी
J&K Encounter: 15 दिनों से चल रहे तलाशी अभियान में आज एक बार फिर भाटा धुरियन वन क्षेत्र में गोलीबारी शुरू हो गई है. रविवार को पुलिस के संयुक्त तलाशी दल पर आतंकवादियों ने अचानक से फायरिंग कर दी.
J&K Encounter: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ में आज भी आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. लगातार 15 दिनों से चल रहे तलाशी अभियान में आज एक बार फिर भाटा धुरियन वन क्षेत्र (Bhata Dhurian Forest Area) में गोलीबारी शुरू हो गई है. दरअसल रविवार को पुलिस के संयुक्त तलाशी दल पर आतंकवादियों ने अचानक से फायरिंग (Firing) कर दी. अचानक हुई इस गोलीबारी के लिए सेना तैयार नहीं थी, जिसके कारण सुरक्षाबलों द्वारा गिरफ्तार किए एक पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकी की मौत हो गई. इसके अलावा तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए.
#WATCH | Firing resumes in Bhata Dhurian forest area of Jammu & Kashmir's Poonch. Search operation underway for the last 14 days.
— ANI (@ANI) October 25, 2021
Visuals deferred by an unspecified time. pic.twitter.com/SVnous9KZW
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के थानामंडी और पुंछ के सुरनकोट के समीप के जंगलों में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले 11 और 14 अक्टूबर को सुरनकोट और मेंढर में हुए मुठभेड़ के तहत नौ सैन्यकर्मियों की मौत हो चुकी है. वहीं पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को हुई फायरिंग से पहले सेना द्वारा गिरफ्तार हुए पाकिस्तानी आतंकवादी जिया मुस्तफा को ठिकाने की पहचान करने भट्टा दुर्रियां ले जाया जा रहा था. प्रवक्ता के अनुसार पुलिस और सेना दल जब मुस्तफा के साथ ठिकाने पर पहुंचे तो आतंकवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू दी. जिसमें सेना के एक जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.’
गिरफ्तार मुस्तफा को कोट भलवल जेल में रखा गया था
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रावलकोट के रहने वाले मुस्तफा को कोट भलवल जेल में रखा गया था. जांच के दौरान कश्मीर में छिपे आतंकवादियों से उसके संपर्क का पता चलने के बाद उसे मेंढर में पुलिस रिमांड पर लाया गया. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर से गिरफ्तार किए जाने से पहले मुस्तफा इसी मार्ग से भारत की ओर घुस आया था. वहीं कल यानी रविवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में गोलीबारी की घटना में एक आम नागरिक की मौत हो गई. घटना दक्षिण कश्मीर के शोपियां के जैनापोरा इलाके में हुई. व्यक्ति की पहचान शाहिद एजाज के रूप में की गई. अधिकारियों ने बताया कि घटना की परिस्थितियों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: